गणतंत्र दिवस 2023: पद्मश्री से सम्मानित हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन, खबर सुनकर ये थी पहली प्रतिक्रिया
अपनी मस्त मस्त अदाओं से लोगों का दिल धड़का देने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। 90 के दशक में उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। आज के समय में वो चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आती हैं। इसके अलावा वो अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद भी हो जाती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं। दरअसल 74वें गणतंत्र दिवस से पूर्व भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री अवॉर्ड की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में रवीना टंडन का नाम भी शामिल हैं। जब इस सम्मान के बारे में उन्हें पता चला तो उनका रिएक्शन देखने लायक था।
पद्म श्री मिलने पर ये थी पहली प्रतिक्रिया
दरअसल रवीना को जब कॉल करके बताया गया कि उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया तो वो हैरान रह गईं। उनका पहला रिएक्शन था- क्या मुझे पद्म श्री मिला है? एक्ट्रेस को तो बिल्कुल यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें इतना बड़ा अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने अपना ये अवॉर्ड अपने पिता रवि टंडन को समर्पित किया है। उनके शुभचिंतक और दोस्त उन्हें कॉल कर ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
अवॉर्ड मिलने पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खास बातें बताईं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं क्या कहूं? मैं बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं। दरअसल ये सब लोगों के प्यार के कारण ही हो पाया है। मैं लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और सभी ने मुझे मौका दिया है। सबने मुझे अच्छा काम करने का मौका दिया है’।
फिल्मों में निभा रहीं हैं दमदार रोल
आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बिल्कुल इस सम्मान की उम्मीद नहीं कर रही हैं। मुझे खुद समझ नहीं आ रहा कि मैं इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं’। हाल ही में रवीना को W20 में डेलीगेट के तौर पर भी चयनित किया गया है। ये जी20 के एम्पॉवर एंगेजमेंट विंग है। बता दें कि रवीना को उनके सामाजिक कार्यों के लिए इस विंग में शामिल किया गया है।
बता दें कि रवीना टंडन ने इंडस्ट्री में बहुत ही शानदार रोल निभाए हैं। 90 के दशक में गोविंदा के साथ उन्होंने कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो अलग अलग तरह के रोल निभाने के लिए मशहूर रही हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछले साल फिल्म ‘केजीएफ 2’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके सशक्त रोल को काफी पसंद किया गया था।