सलमान खान के रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बने रिया चक्रवर्ती, इस एक्टर ने जताई इच्छा
सुशांत के चाहने वालों ने रिया को अपराधी साबित कर दिया है। सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही रिया सवालों के घेरे में थी। कहा जा रहा है कि सुशांत की हत्या हुई है और उसमें रिया का ही हाथ है, वहीं आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे भी गंभीर आरोप रिया पर लग रहे हैं। इन्ही आरोप-प्रत्यारोपों के दरमियान , अभिनेता-निर्माता रोहित चौधरी ने एक अजीब ही ख्वाहिश जता दी है, जोकि अब सुर्खियां बन गयी है। दरअसल अभिनेता इच्छा जाहिर की कि वह रिया को लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में उन्हें देखना चाहते हैं।
दरअसल अभिनेता रोहित के अनुसार रिया यदि वास्तव में अच्छी और ईमानदार लड़की हैं तो उनके लिए यह शो काफी फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इस शो के माध्यम से वे खुद को सही साबित कर पाएंगी। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है कि बिग बॉस टीवी का अब तक का सबसे रियल शो है। रोहित के अनुसार, “शो का प्रारूप जिस तरह से डिजाइन किया गया है, वो ऐसा है कि आप लंबे समय तक नाटक करके नहीं रह सकते। एक ना एक दिन आपका वास्तविक व्यक्तित्व बाहर आ ही जाता है क्योंकि आप तीन महीने तक एक घर में बंद रहते हैं और वहां आप अपने व्यक्तित्व को बदल नहीं सकते हैं।
रोहित आगे कहते हैं कि, “मैं सचमुच आने वाले सीज़न में रिया को बिग बॉस के घर में देखना चाहूंगा। रिया के बारे में अभी तक बहुत कुछ लिखा और कहा गया है, इस शो के माध्यम से वे अपने आपको बेगुनाह साबित कर सकती है। अगर वो सच मुच एक सच्ची और ईमानदार लड़की हैं, तो वे इस शो पर अपना असली व्यक्तित्व दिखा पाएंगी।
बता दें कि रोहित अपने आप को सलमान खान के शो बिग बॉस का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हैं. सिर्फ इतना ही साथ ही नहीं वे अपने यूट्यूब चैनल पर बिग बॉस के रिव्यूज पोस्ट करते रहते हैं।