सुशांत के खिलाफ फिर उगला रिया ने जहर, जमानत याचिका में लगाया ये बड़ा आरोप
ड्रग केस में जेल की हवा खा रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से फिलहाल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट रोज़ घंटो पूछताछ कर रहे हैं। कल तक सुशांत के प्यार के लिए सब कुछ करने का दावा कहने वाली रिया के अब बोल बिगड़ गए हैं। अब वो जेल से छूटने के लिए किसी भी हद तक जाती हुई दिख रही हैं। इसका उदाहरण है उनकी हालिया बेल की अर्जी जिसमें उन्होंने लिखा है कि सुशांत ने अपने ड्रग की आदत लो बनाये रखने के लिए अपने निकटतम लोगों का फायदा उठाया है।
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?igshid=1ng7eakpub9fh
गौरतलब है कि सुशांत को ड्रग मुहैया कराने के आरोप में रिया चक्रवर्ती फिलहाल भायखला की जेल की हवा खा रही हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के 6 दिन पहले तक वे लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे। वहीं आज रिया की जामनत याचिका ओर सुनवाई होनी थी मगर मुम्बई में हो रही तेज बारिश की वजह से इसे कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। यानी अब रिया की जमानत पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
मगर इस सुनवाई के पहले ही इस जामनत याचिका पर घमासान शुरू हो गया है। दरअसल रिया चक्रवर्ती ने अपनी जामनत याचिका में कहा कि घर में सिर्फ सुशान्त ही ड्रग लेते थे। वही अपने स्टाफ के सदस्यों को ड्रग लाने के लिए मजबूर करते थे।
https://www.instagram.com/p/B_y5I0iDxlF/?igshid=30njfwgsovdh
रिया ने अपनी याचिका में यह भी लिखा कि अगर आज सुशान्त जीवित होते तो उन पर भी ड्रग सेवन का केस चलता और उनको भी सजा होती। रिया ने आगे कहा कि सुशान्त ने उनके भाई शौविक और अपने स्टाफ के बाकी सदस्यों का इस्तेमाल किया ताकि उन्हें आसानी से ड्रग मिल सके। साथ ही उन्होंने अपनी सेफ्टी को प्राथमिकता दी और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप में अपने निशान नहीं छोड़े।