सैफ का छलका सालों पुराना दर्द, बताया एक महिला के अचानक घर में घुस आने और करोड़ों रुपये की चपत लगने का किस्सा
पटौदी खानदान से आने वाले बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में दिखने वाले हैं। जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नज़र आएंगे। ऐसे में उनकी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शो पर पहुंच रही है। इसी बीच सैफ की ज़िंदगी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा हुआ है कि सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सैफ के साथ असल ज़िंदगी में बंटी-बबली वाला किस्सा हुआ है। जिस बारे में सैफ ने खुद बताया।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सैफ करोड़ों की प्रापर्टी के वारिस हैं। उन्हें एक प्रॉपर्टी डीलर ने ठग लिया था। जी हां, एक मामूली से प्रापर्टी डीलर नें सैफ को करोड़ों का चूना लगा दिया था। एक्टर सैफ अली खान ने इस पर बात करते हुए खुलासा किया है कि कैसे मुंबई में एक प्रॉपर्टी डील में उनके साथ बहुत बड़ा घोटाला किया गया और उनकी कमाई का काफी ज्यादा नुकसान हुआ। उन्होंने बताया, “कुछ साल पहले संपत्ति के लेनदेन में मेरे साथ धोखाधड़ी हुई थी। मुझसे कहा गया था कि मैं इसे तीन साल में ले लूंगा लेकिन मुझे अभी भी यह नहीं मिली है। मैंने उस समय तक जो कुछ भी कमाया था, उसका लगभग 70% खो दिया। ” एक्टर ने ये भी बताया कि वह हाल ही में संपत्ति का कब्जा पाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन लग गया और उन्हें अभी भी ये प्रॉपर्टी नहीं मिली।
इस बातचीत के दौरान सैफ अली खान ने एक फैन से अपनी अजीबोगरीब मुलाकात का भी खुलासा किया। अभिनेता ने याद किया और बताया कि कुछ साल पहले कई अनजान महिलाएं उनके ‘पुराने फ्लैट’ में अचानक घुस गई तो वह ‘वास्तव में डर गए’ थे। आगे विस्तार से बताते हुए सैफ ने कहा कि महिलाओं ने अंदर घुसकर उनकी तरफ देखा और कहा- ‘तो आप यहीं रहते हो’। एक्टर ने यह भी कहा कि वह अच्छी तरह से तैयार दिख रही थीं और कुछ भी गलत नहीं था, इसलिए किसी ने उन्हें रोका नहीं और अंदर आने दिया। वो बताते हैं कि उस दौरान करीना ने उनसे पूछा, ‘क्या आप इन्हें कुछ नहीं कहेंगे?’ जिसपर सैफ ने स्वीकार लिया कि महिलाओं के अचानक अंदर आने के बाद वह डर गए थे और उन्होंने अज्ञात महिला को जाने के लिए कहा, जिसके बाद वो मुड़ी और बाहर चली गई।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि एक्टर की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ 2005 में आई बंटी और बबली की सीक्वल है। ये फिल्म 19 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म की खासियत ये है कि यहां आपको एक नहीं बल्कि दो-दो बंटी-बबली देखने को मिलेंगे।