सलमान ने अपनी फिल्म Kabhi EID Kabhi Diwali से किया जीजा आयुष शर्मा को बाहर, इस वजह से गुस्साए दबंग
90 के दशक से अपनी एक्टिंग का जादू चलाते आ रहे सुपरस्टार सलमान खान हर किसी के चहीते सितारे हैं। उनकी फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती हैं। सलमान इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाते हैं औऱ फैंस के बीच उनका अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। दबंग खान की फिल्मों को देखने के लिए लोग पागल हो जाते हैं। ऐसे में फैंस अक्सर इस बात को लेकर एक्साइटेड रहते हैं कि उनकी कौन सी फिल्म आने वाली है।
सलमान बहुत जल्द टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि सलमान की इस नई फिल्म को लेकर आए दिन नई खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म में पहले शहनाज गिल और राघव जुयाल की एंट्री हुई। इसके बाद खबर आई कि फिल्म से सलमान के बहनोई आयुष शर्मा को बाहर कर दिया गया। सलमान से इतना करीबी रिश्ता होने के बाद आखिर वो इस फिल्म से बाहर क्यों हुए उसकी वजह भी सामने आ गई है।
इस कारण फिल्म से अलग हुए आयुष शर्मा
इस फिल्म में आयुष शर्मा को बतौर हीरो कास्ट किया गया था। इसके कुछ समय बाद खबर आई कि वो फिल्म से बाहर हो चुके हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई। हर किसी के मन में सवाल उठने लगा कि सलमान की फिल्म होते हुए आखिर आयुष ने फिल्म छोड़ी क्यों। लोगों के मन में ये भी सवाल आने लगा कि कहीं सलमान और उनके बहनोई के बीच सब ठीक नहीं है इसलिए ये फिल्म आयुष नहीं कर रहे।
View this post on Instagram
हालांकि अब इसका कारण सामने आ चुका है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयुष फिल्म के जरिए पर्दे पर ज्यादा दिखना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मेकर्स से डिमांड रखी थी कि फिल्म में उनके ज्यादा डायलॉग्स हों। दरअसल एक्टर का कहना था कि जब वो फिल्म अंतिम में नजर आए थे तो उनके ग्रे शेड्स के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में कभी ईद कभी दीवाली में भी उनका रोल जस्टीफाई होना चाहिए। मेकर्स ने आयुष की ये बात नहीं मानी औऱ सहमति ना होने के कारण उन्होंने फैसला किया कि वो फिल्म से बाहर हो जाएंगे। उनके अलावा जहीर इकबाल भी ये फिल्म छोड़ चुके हैं।
शहनाज गिल करने वाली हैं डेब्यू
वहीं इस फिल्म से पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वो एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी। कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी सामने आईं थीं कि शहनाज भी मेकर्स के कुछ फैसलों से नाराज हैं और फिल्म छोड़ने का मन बना रही हैं। हालांकि सलमान के समझाने पर वो इस फिल्म में हैं। इस फिल्म का पहला शूट मुंबई में होगा और अगली शूटिंग हैदराबाद में की जा सकती है।
बता दें कि फिल्म में साउथ के ब़ड़े स्टार जगपति बाबू की भी एंट्री की खबरें चर्चा में हैं। सलमान पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं ऐसे में वो हर जगह के सितारों को फिल्म में जगह दे रहे हैं। खबर है कि जगपति बाबू इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल देखना होगा कि आगे इस फिल्म से जुड़ी और कौन सी जानकारी बाहर आती है।