सुशांत के आगे सलमान के स्टारडम ने टेके घुटने, SSR के चाहने वालों ने यूं किया कमाल
कल यानी 27 दिसंबर को बॉलीवुड के भाईजान से मशहूर सलमान खान का जन्मदिन था। देश और दुनिया में फैले उनके करोड़ो चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाई संदेश देते रहे। सलमान खान के जन्मदिन पर कल पूरे दिन उनके चाहने वाले #HappybirthdaySalmanKhan ट्विटर पर टॉप में ट्रेंड करवाने के लिए लगातार ट्वीट कर रहे थे। हालांकि यह टॉप में ट्रेंड नहीं कर पाया। जिसके पीछे एक दिलचस्प राज़ है।
https://twitter.com/AkashSushiFORVR/status/1343246439615381504?s=19
दरअसल जिस वक्त सलमान के चाहने वाले सलमान के चाहने वाले ट्विटर पर ट्रेंड करवाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे उस वक्त सुशांत के चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। उन्होंने लागतार ट्वीट करते हुए #LOVE4SSR को ट्विटर पर टॉप में रखा। गौरतलब है कि आज के दिन सुशांत के चाहने वालो और उनकी बहन ने इसे टॉप पर रखने का प्रण लिया था और वे इसमें कामयाब भी रहे।
Salman Khan after seeing Power of SSRians :#Love4SSR pic.twitter.com/L3hbIGS2BC
— KIZIE (@sushantify) December 27, 2020
बता दें कि कल सुशांत की बहन ने अपने दिवंगत भाई की याद में यह ट्रेंड चला कर सुशांत के चाहने वालों से यह अपील की थी कि वो भगवान से उनके भाई की आत्मा के लिए शांति मांगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस दिन जरूरतमंद के लिए किताबों और कंबलों का भी वितरण करें। या जिन्हें खाने या कपड़े की जरूरत हो उन्हें खाना और कपड़ा दें या फिर एक पेड़ दिवंगत अभिनेता की स्मृति में लगाएं।
Always choose love over hatred… A heart full of love is nothing less than heaven ❤️ #Love4SSR pic.twitter.com/ZCGu98XdWq
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 27, 2020
#Love4SSR Will show our power today now its tranding on top@BeingSalmanKhan seee ur position now
YOU Never be like our sushant never ever#Love4SSR #Love4SSR— Ramesh Babu (@RameshB34091423) December 27, 2020
https://twitter.com/Fatimaj25433580/status/1343139539414614016?s=19
◆ We SSRians Beat Salman Khan's Paid PR 💥💥.
◆ Even Sushant Is Also Trending .◆ Friends ,
It's A Plan ,
We Must Use Words Like
◆ Sushant Singh Rajput ,
SSRians ,
Justice For SSR In Our Every Tweet So That We Can Trend Everywhere. #JusticeForSushantSinghRajput#Love4SSR pic.twitter.com/TLunj03b5I— SSR Justice Warriors ⚔️⚔️ #Justice4SSR&Disha (@rajput_justice) December 27, 2020
I think @BeingSalmanKhan uncle nashy main hain. 😂#Love4SSR pic.twitter.com/xyNwNOcTD9
— iamsushian 🇵🇰 (@iamsushian) December 27, 2020
श्वेता सिंह कीर्ति ने यह भी कहा कि आपके द्वारा किये गए कामों का एक छोटा सा वीडियो बना लें और उसे #LOVE4SSR के हैशटैग के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें। साथ ही उनको इस पोस्ट पर टैग भी करें। श्वेता सिंह कीर्ति की इस अपील का सुशांत के चाहने वालों पर गहरा असर पड़ा और सलमान खान के जन्मदिन के बाद भी सुशांत का हैशटैग ट्विटर पर टॉप में ट्रेंडिंग करता रहा। देखा जा सकता है कि सुशांत के चाहने वाले अब भी उनसे कितना प्यार करते हैं।