सलमान की एक्स-गर्लफ्रैंड ने सालों बाद एक्टर के साथ रिश्ते को ले कर तोड़ी चुप्पी, कहा – वो एक नंबर का…
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक है। सलमान के जहां एक तरफ लाखों चाहने वाले हैं, वहीं उनकी चाहत के किस्से भी बॉलीवुड में काफी मशहूर है। यह आज से नहीं है कि सलमान का किसी अभिनेत्री के साथ नाम जुड़ा हो बल्कि 90 के दशक में भी इनके कई अभिनेत्रियों से नाम जुड़े हैं। उन्ही में से एक थी सोमी अली भी। सोमी और सलमान एक समय पर बॉलीवुड की गॉसिप की दुनिया की सबसे प्रमुख जोड़ियों में से एक थी। अब सालों बाद जा कर सोमी कैमरे के सामने आई और अपने रिलेशन से ले कर करियर तक की बात की।
सोमी अली के अनुसार 1991 में जब वे भारत आई थी तो उनका पहला मकसद सलमान खान के संग शादी रचाना ही था। किस्मत से ही कुछ सालों में उनकी मुलाकात सलमान खान से हो भी गयी। सलमान को भी सोमी पसंद आ गयी थी इसलिए दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे। मगर इनका रिश्ता कुछ खास नहीं चल पाया और 1999 के आते आते इन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। सोमी इसके बाद यूएस चली गयी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने, बता दें जब सोमी भारत में आई थी तब उनकी उम्र महज़ 16 साल ही थी।
After Sangeeta, Somy Ali came and grabbed Sangeeta from SAlman Khan ! hahaha pic.twitter.com/Iid5J290Sm
— ⓑⓢⓚⓕⓗ™ (@BSalmanKhanFH) February 11, 2016
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सोमी ने बताया कि मुम्बई आने के तुरंत बाद उन्होंने अपने पोर्टफोलियो बनवाया और उसे ले कर वे एक प्रोडक्शन हाउस में पहुंची वहां सलमान खान पहले से ही मौजूद थे। उन्हें वहां एक फ़िल्म के लिए साइन भी कर लिया गया मगर किसी कारणवश वो पूरी नहीं हो पाई। हालांकि सोमी को इसकी सहायता से कई और प्रोजेक्ट भी मिले।
love story between @BeingSalmanKhan and somy ali I hope they get married Bcz she love @BeingSalmanKhan so much pic.twitter.com/QRr1Kkbp7k
— Iåm ã Bād Böÿ(RADHY) (@zigzaglive) September 30, 2014
सोमी बताती है कि “मुझसे डायरेक्टर बहुत डरा करते थे। मैं कई बार रिहर्सल पर भी नहीं जाती थी। फिल्मों में काम करना मेरा फ्यूचर नहीं था, मैं बस सलमान से शादी करना चाहती थी। और इसीलिये मुम्बई आई थी।”
One of the old beautiful & Memorable pic of @BeingSalmanKhan and Somy Ali together.15yrs Back lovely Relation. pic.twitter.com/Hkl7dEcGTr
— Satakshi-SK-Trivedi (@Ruhitrivedi) April 1, 2015
1999 में जब इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया तो उन्होंने अपने घर यानी कि मियामी जाने का फैसला ले लिया। एक्ट्रेस के अनुसार सालों हो गए सलमान से मैने बात नहीं की। सोमी कहती है कि कई बार आपके जीवन में कुछ लोग ऐसे आते हैं जो आपको बहुत कुछ सीखा कर चले जाते है। इससे हमें पता चलता है कि हमें अपने जीवन में इससे पता चलता है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। कई बार जीवन में आगे बढ़ जाना बहुत अच्छा होता है।