सनी लियोन को देखते ही बेकाबू हुए सलमान खान, सबके सामने करने लगे यह हरकत
‘बिग बॉस 5’ में अपने हुस्न का जादू चलाने वाली सनी लियोन अभी हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ के गए सप्ताह वीकेंड में देखी गयी। सनी लियोन के घर में पहुंचते ही उनसे मिलने के लिए घर के बाकी सदस्य काफी एक्साइटेड नज़र आये। ना सिर्फ घर वाले बल्कि शो के होस्ट सलमान खान के चेहरे पर भी सनी को देख रौनक आ गयी।
स्लामना सनी के साथ पूरे फ्लर्ट करने के मूड में नज़र आये। यही नहीं सनी को देख सलमान बीमार तक हो गए थे जिसका इलाज सनी ने किया। दरअसल सलमान ने सनी से कहा कि उन्हें लवेरिया हो गया है। शो के मेकर्स ने इस एपिसोड का एक प्रोमो भी हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया था। इसमें सनी लियोन सलमान से पूछती हुई दिखती है कि ‘आपकी बीमारी क्या है?’ यह सुनकर सलमान बोलते हैं, ‘मुझे अभी आपसे प्यार हो गया है। इसे लवेरिया कहते हैं।’
Salman & Sunny from Sets of #BiggBoss14 #SalmanKhan #SunnyLeone pic.twitter.com/1HehVOzPyT
— Ifty khan (@Iftykhan15) January 4, 2021
सलमान की ऐसी बातें सुनकर सनी अपने दिल पर हाथ रख कर दबंग खान की तरफ देखते हुए बोलती है कि ‘सलमान सलमान यह देखो मुझे भी हो गया।’ सनी का यह क्यूट अंदाज देख कर सलमान उन्हें गले से लगा लेते हैं। इसी एपिसोड में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोनालिसा भी बतौर गेस्ट पहुंचीं।
View this post on Instagram
बता दें ‘बिग बॉस 14’ में मोनालिसा ने घर से एक सदस्य को एलिमिनेट करने वाले टास्क में पार्टिसिपेट किया है। उन्होंने लिपस्टिक से मिरर पर उस सदस्य का नाम लिखा, जो घर से बेघर होने वाले है। इस वाले हिस्से को आज यानी 4 जनवरी के एपिसोड में दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल महाजन घर से बेघर हो गए हैं। बता दें वह घर के कैप्टन थे और इस कारण अगले हफ्ते के लिए उन्हें इम्यूनिटी मिली हुई थी। पर इस हफ्ते राहुल महाजन सेफ नहीं थे। हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि राहुल इविक्ट हुए हैं या नहीं। यह भी कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल इविक्शन होगा।