सलमान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जल्द खाएंगी जेल की हवा, जांच एजेंसी ने एयरपोर्ट पर रोका, यह है पूरा मामला
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में सामने आने के बाद काफी चर्चा में रहा था। एक बार फिर एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। दरअसल, बीते दिन रविवार को ईडी (Enforcement Directorate) ने एक्ट्रेस के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इसी सिलसिले में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। बता दें कि एक्ट्रेस शूटिंग के लिए विदेश जा रही थी। हालांकि, उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोककर हिरासत में ले लिया गया।
जांच एजेंसी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। जिसमें कहा गया है कि सुकेश ने तिहाड़ जेल में बंद एक व्यवसायी की पत्नी से 200 करोड़ की वसूली की। इसी आरोप पत्र में कहा गया है कि सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9 लाख रुपए की एक फारसी बिल्ली गिफ्ट की थी।
आपको बता दें कि इससे पहले सुकेश के साथ जैकलीन (Jacqueline Fernandez) की प्राइवेट तस्वीरें भी सामने आई थी। जिनमें जैकलीन सुकेश के काफी करीब दिख रही थी। ऐसे में कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस सुकेश के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी। फिलहाल जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से केस को लेकर पूछताछ की जाएगी।
आपको बताते चलें कि चार्जशीट में जानी-मानी डांसर नोरा फतेही का नाम भी शामिल है। चार्जशीट के मुताबिक, नोरा (Nora Fatehi) को भी सुकेश ने महंगी कार गिफ्ट की है। एक्ट्रेस से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा चुकी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की पत्नी लीना मारिया पॉल की एक पार्टी में शामिल हुई थी। इसी दौरान उन्हें महंगी कार उपहार के तौर पर दी गई थी।
खैर, बात की जाएं दोनों के वर्कफ्रंट की तो जैकलीन (Jacqueline Fernandez) आने वाले दिनों में फिल्म ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’ और ‘सर्कस’ में दिखने वाली हैं। वहीं, नोरा (Nora Fatehi) हाल ही में फिल्म ‘भुज’ में नज़र आई थी। इसके बाद उनका गाना ‘कुसु-कुसु’ रिलीज़ हुआ था। लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया। देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल हो गया।