सालों पहले की गई सलमान की उस गलती का असर है आज भी, भाईजान को अब तक नहीं मिल पाई माफी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन एक वजह है जिसके चलते उन्हें एक समय पर लोगों की तरफ से काफी खरी-खोटी सुनने को मिली। जिसका असर अब भी है। वो वजह थी काले हिरण को नुकसान पहुंचाना। जिसके चलते सलमान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। साथ ही आज भी उनकी वो गलती याद करने पर लोगों के मुंह से उनके लिए आलोचना ही निकलती है।
गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Sath Sath Hai) की शूटिंग के दौरान जोधपुर के एक गांव में दो काले हिरणों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की आईपीसी की धारा 9/51 के तहत मामला दर्ज हुआ था। अपनी इस गलती के चलते सलमान को काफी समय जेल की काल कोठरी में गुजारना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इस बीच उन्हें (Salman Khan) लोगों की तरफ से काफी कुछ सुनना पड़ा था, जो कई हद तक जायज भी था।
बता दें कि सलमान (Salman Khan) की सालों पहले की गई गलती का असर आज भी है। जहां एक तरफ उन्हें आज भी कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं बिश्नोई समाज ने आज भी सलमान की उस गलती के लिए उन्हें माफ नहीं किया है। जिसके चलते सलमान को उनकी वो गलती बार-बार याद आती होगी।
खैर, बात करें सलमान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। जिनमें ‘टाइगर 3’, ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘पवन पुत्र भाईजान’, ‘दबंग 4’, ‘धक’, ‘किक 2’, ‘नो एंट्री 2’, ‘इंशाल्लाह’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’, ‘वॉन्टेड 2’, ‘रघु राजा राम’, ‘डांसिंग डैड’ का नाम शामिल है। फैंस को भाईजान की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन फिलहाल सलमान (Salman Khan) अपनी फिल्मों को छोड़ टीवी के फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में बिजी हैं। जिसका फिनाले 29-30 जनवरी को होने वाला है। जिसके लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।