शोएब मलिक के साथ शादी टूटने के बाद वायरल हुआ सानिया मिर्जा का वीडियो, कहा – देवर और पति दोनों मिलकर करते हैं…
भारत की स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा को कौन नहीं जानता, जिन्होंने देश के लिए कई पदक जीतें हैं. लेकिन वो अपने खेल से ज्यादा अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही. जब उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर प्लेयर शोएब मलिक से शादी कर ली. इस खबर के सामने आने के बाद बवाल मच गया. देश के कोनें-कोनें से सानिया के खिलाफ आलोचना के सुर उठने लगे. हालांकि, इस पर सानिया की किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. इस बीच अब सानिया ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया है, जिसे सुनकर हैरान होना लाज़मी है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में शादी की थी. दोनों की शादी हुए अब पूरे 11 साल बीत चुके हैं. दोनों के शादी के बंधन में बंधने की खबर सामने आने के बाद कई लोगों ने इस शादी की काफी आलोचना की. वजह साफ थी, एक पाकिस्तानी से शादी करना. आलोचकों का कहना था कि सानिया को एक पाकिस्तानी ही पसंद आया क्या? जो कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है”. ये सवाल आज भी कई मौकों पर सानिया से पूछा जाता है. हालांकि, इस पर सानिया ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
View this post on Instagram
शादी के 11 साल पूरे होने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने कुछ ऐसी बात बताई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब सानिया से पूछा गया कि आखिर उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से ही शादी क्यों की किसी और से क्यों नहीं? तब सानिया ने उसका सीधा जवाब देते हुए कहा, मैंने उनसे इसलिए शादी की, क्योंकि मैं उन्हें प्यार करती थी. वहीं जब सानिया से ये पूछा गया कि उन्होंने टेनिस जगत में वापसी क्यों नहीं की तब उन्होंने बताया कि, ” शादी के कुछ सालों बाद मेरा खेल करियर लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका था, क्योंकि शादी के कुछ साल बाद ही मैं मां बन गई थी जिसके चलते फिर से टेनिस में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया.”
View this post on Instagram
इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था. जिसमें देखा जा सकता है कि शोएब मलिक सो रहे हैं और बैकग्राउंड में ये डायलॉग बोला जा रहा है कि ‘बेटा हमेशा उन लोगों से दूर रहो, जिसको तुम्हारी कद्र न हो.’ जिसके जवाब में सानिया लिपसिंग मैच करते हुए मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि ‘उन्हीं के घर में रह रहीं हूं.’ उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है . लोगों इसे खूब पसंद कर रहे है. साथ ही जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.