सुशांत के लिए सारा अली खान ने किया ऐसा पोस्ट की भड़क गए फैंस, कहा – अब फोकट का ज्ञान मत दो
फ़िल्म केदरनाथ में एक साथ दिखे सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को दर्शकों की तरफ से खूब सराहना मिली थी। उस दौरान इन दोनों के लव अफेयर भी काफी सुर्खियों में आये थे। हालांकि 14 जून 2020 को फिल्मों का यह उभरता सितारा हमेशा के लिए ढल गया। इस सितारे को गए आज एक साल का वक्त हो गया है। इस मौके पर कई सेलिब्रिटी ने इमोशन नोट लिख कर अपने चहेते सितारे को याद किया। इसी बीच सारा अली खान ने भी अपने कोस्टार को याद करते हुए एक पोस्ट किया है। जिसे ले कर वे अब लोगों की आलोचना का शिकार हो गयी हैं।
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग पूल में मस्ती करते हुए सारा ने एक फोटो शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा है- “जब भी मुझे मदद, सलाह और हंसी की जरूरत हुई, तुम हमेशा वहां मौजूद रहे। तुमने मुझे एक्टिंग की दुनिया में इंट्रोड्यूस किया, मुझे विश्वास दिलाया कि सपने सच हो सकते हैं। मुझे वो सब दिया जो आज मेरे पास है। अभी तक भरोसा नहीं होता कि तुम चले गए हो। लेकिन जब भी मैं तारों को, उगते सूरज को और चांद को देखती हूं मैं जानती हूं कि तुम वहां हो।”
View this post on Instagram
सारा अपनी इसी पोस्ट की वजह से अब लोगों के गुस्से का शिकार हुई है। एक यूजर ने लिखा- वैसे मैडम जी सुशांत के जाने पर तो आपने कुछ नहीं बोला था और आज आप इतना ज्ञान लिख रही हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- एक और रिया। कई यूजर ने सारा पर आरोप लगाते हुए लिखा कि तुमने सुशांत की जिंदगी बर्बाद कर के रख दी है। एक शख्स ने लिखा- सारा तुमने बहुत झूठ बोला है। तुम नेपो किड के कारण आज सुशांत हमारे बीच नहीं, शर्म नहीं आती, डिजर्विंग लोगों का हक छीनते हो। सारा से नाराजगी जताते हुए यूजर्स का कहना है कि सुशांत के होते हुए तो कोई पोस्ट नहीं किया और अब कर रहीं। सारा की इस पोस्ट को लोग ड्रामेबाजी बता रहे हैं और ड्रामा बंद करने की सलाह दे रहे हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुशांत मामले में यह बात भी सामने आई थी कि फ़िल्म केदारनाथ के दौरान सुशांत और सारा साथ में ड्रग का सेवन किया करते थे। रिया चक्रवर्ती का कहना है कि सारा अली खान ने ही सुशांत की आदत बिगाड़ी थी। वे सारा संग मारिजुआना लेते थे. ड्रग्स केस में सारा को एनसीबी ने लपेटे में लिया था। सारा से सुशांत ड्रग्स केस में एनसीबी ने सवाल भी किए थे।