पिता सैफ के साथ सारा और इब्राहिम ने इस तरह मनाया सौतेले भाई जेह का जन्मदिन, नहीं दिखी माँ करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर। बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में सारा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने तीनों भाइयों के साथ नज़र आ रही हैं।
आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह यानी जहांगीर अली खान का कल जन्मदिन था। जिस अवसल पर सैफ के दोनों बड़े बच्चे सारा और इंब्राहिम भी जेह का जन्मदिन मनाने पहुंचे। जिसके बाद सबने खूब मस्ती की। सारा ने मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें भी अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की हैं। जिसमें सारा भाई जेह को गोद में लिए नज़र आ रही हैं। वहीं इब्राहिम ने तैमूर को ले रखा है।
तस्वीरों में सैफ भी नज़र आ रहे हैं। सबको देखकर लगता है कि सब बहुत ज्यादा खुश हैं। अन्य तस्वीरों में सारा को जेह को बेबी फूड खिलाते भी देखा जा सकता है। इसके अलावा इब्राहिम-जेह को चिढ़ाते भी नज़र आ रहे हैं। जिससे पता चलता है कि सबके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। ये फैमिली फोटोज़ फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
बता दें कि तस्वीरों को शेयर करने के साथ सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैपी फर्स्ट बर्थडे बेबी जेह’। साथ ही उन्होंने हार्ट और केक का इमोजी भी शेयर किया है। फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए जहांगीर अली खान उर्फ जेह को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। साथ ही कई सेलेब्स ने भी सारा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जेह को जन्मदिन विश किया और हार्ट वाला इमोजी कमेंट किया।
View this post on Instagram
अगर बात करें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के वर्कफ्रंट की तो सारा इस समय बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्हें कई बड़ी फिल्मों में देखा जा चुका है। एक्ट्रेस जल्द ही ‘लुक्का छुप्पी 2’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशन लीड रोल में नज़र आएंगे। वहीं इब्राहिम अली खान फेमस डायरेक्टर करण जौहर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए असिस्ट कर रहे हैं।