अपने पिता सैफ को बर्थडे विश करने के दौरान सारा कर बैठी एक भूल, सौतेली माँ करीना हो सकती है नाराज़
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर को जबरदस्त मीडिया अटेंशन मिलने के बाद अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना और सैफ ने बच्चे को मीडिया से दूर रखना ही ठीक समझा था। यही वजह है कि एक तरफ फैन्स जहां तस्वीर देखने के लिए मचल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ सैफ करीना किसी भी हाल में अपने बच्चों की शक्ल नहीं दिखाना चाहते थे। हालांकि अभी तक सोशल मीडिया और जेह की कई तस्वीर डाली गई मगर किसी में भी उनकी तस्वीर फ्रंट की नहीं थी। मगर अब सारा अली खान ने वो काम कर दिया है जो अब तक सैफ और करीना नहीं करना चाहते थे।
View this post on Instagram
दरअसल सारा ने दुनिया को सैफ और करीना के दूसरे बेटे जेह का चेहरा दिखा दिया है। दरअसल अपने पापा सैफ के जन्मदिन ओर सारा ने एक ऐसा फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया जिसमें जेह और सैफ दोनों ही दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जो फोटो शेयर किया उसमें टेबल पर केक रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इसी केक के इर्द गिर्द यह चारों लोग खड़े हुए हैं। करीना की गोद में सैफ और उनका छोटा बेटा जेह दिखाई दे रहा है जो बड़े प्यार भरे अंदाज में अपनी बड़ी बहन सारा अली खान को देखता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सारा भी जेह का हाथ पकड़े मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। वहीं सैफ करीना और सारा के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटों में चारों सिंपल और बेहद प्यार दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं सारा अली खान ने जो दूसरा फोटो डाला उसमें वे अकेले अपने पिता सैफ अली खान के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही अभिनेत्री के हाथ भी बहुत सारे गुब्बारे भी दिखाई दे रहे हैं जिस पर saral लिखा हुआ है। इन गुब्बारों और टेबल पर रखे केक से एक बात तो पक्की है कि यह फोटो सारा अली खान के जन्मदिन के मौके के हैं। इन फोटो की चर्चा इस बात से भी हो रही है कि सारा ने वो कर दिखाया जिसे करने से सैफ और करीना अभी तक बच रहे थे।