जंगल के बीच तालाब देख कर तारक मेहता की सोनू ने निकाल दिए कपड़े, शेयर किया नहाने का वीडियो
सालों से चल रहे टीवी के सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हम सब ने शो में काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट को बड़े होते हुए देखा है। सालों से चलने वाला यह शो हमारे भी घर का एक हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि इससे जुड़े सिलेब्रिटी से भी हमारा एक ख़ास जुड़ाव है। इस शो से जुड़ा हर किरदार सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। कई कलाकारों के तो फोटो वीडियो डालते ही वायरल हो जाते हैं। उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं, निधि भानुशाली यानी तारक मेहता की पुरानी सोनू ने एक वीडियो अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। जो देखते ही देखते काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जो वीडियो निधि भानुशाली ने साझा किया है उसमें वे पीले रंग का टॉप पहने हुए नज़र आ रही है। इसके बाद वीडियो में वे अचानक काले और नीले रंग की बिकनी पहने पानी में छलांग लगाती हुई नज़र आई। इस वीडियो में निधि भानुशाली पानी में अठखेलियाँ करती हुई नजर आ रहीं हैं। वीडियो में वे पानी में डुबकी लगती और तैरती हुई भी नज़र आ रही है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को हम ध्यान से सुने तो इसके बैकग्राउंड में डॉ डॉग का फेमस गाना ‘व्हाट ए स्ट्रेंज डे’ काफी तेज आवाज मेम बजता हुआ सुनाई देता है। यह गाना निधि के जंगल में जा कर स्विमिंग पार्टी करने वाले थीम पर एक दम सटीक बैठता है। इस वीडियो के कैप्शन में निधि लिखती हैं कि ‘खुशी है … जंगल के बीच में।’
View this post on Instagram
निधि के पोस्ट शेयर करते ही फैन्स ने मानो उनकी पोस्ट पर लाइक और कॉमेंट्स करने की होड़ लग गयी। दर्शक जम कर उनके इस वीडियो पर अपनी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि निधि इस वीडियो में सुपर ग्लैमरस लुक में नज़र आ रहीं हैं। ‘सोनू तू बदल गई रे। तो एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मिस यू इन TMKOC’।