जमानत पर रिहा हुए आर्यन खान का स्वागत देख लोगों को याद आये नीरज चोपड़ा, गोल्ड मेडलिस्ट से नशेड़ी की तुलना कर कही यह बात
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कन्ट्रोस ब्यूरो) द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, मुंबई से गोवा जा रही कार्डेलिया क्रूज़ पर एनसीबी (नारकोटिक्स कन्ट्रोस ब्यूरो) के अफ्सरों ने छापा मारा। जिसमें आर्यन खान समेत अन्य 8 लोगों को बीते 3 अक्तूबर को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल कई दौर की सुनवाई के बाद आर्यन खान को जमानत मिल गई है। ऐसे में जहां एक तरफ लोग आर्यन की रिहाई पर जश्न मना रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने ऐसा करने वाले लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
View this post on Instagram
एक यूज़र ने लिखा- ‘इतने खाली लोग भी हैं अपने भारत में कि किसी कलाकार के बेटे के जेल से छूटने पर उसके घर के बाहर खड़े रहते हैं। ‘ दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘चरसी के लिए नौटंकी की जा रही है।’ अन्य यूज़र ने कहा- ‘अच्छा लौंडा, गोल्ड मेडल ले के आया है, जो उसके स्वागत की तैयारी हो रही है।’
आर्यन खान आर्थर रोड अलिम्पिक्स में गोल्ड जीत देश का नाम रौशन कर घर पहुँचे, लोगों में उत्साह का माहौल।😁😁😁😁😁😁😁😁@iamsrk
— Rajababu parihar 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@rajababuparihar) October 30, 2021
इसके अलावा एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आर्यन खान आर्थर रोड ऑलंपिक्स में गोल्ड जीत देश का नाम रोशन कर घर पहुंचे, लोगों में उत्साह का माहौल।’ वहीं एक यूज़र ने ट्वीट किया, ‘भारत को T20 विश्वकप में शानदार जीत दिलाकर घर लौट रहे आर्यन खान का हो रहा दमदार स्वागत। फैंस बिना पैसे और दारू के लालच के आए हैं स्वागत करने। पिता शाहरूख खान को है आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद।’
https://twitter.com/77Sanatani/status/1454363277836775426?t=nq0aJ38DfwFhUzSaNUjHCQ&s=19
वहीं कुछ लोगों ने आर्यन की तुलना गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से कर डाली है। लोगों ने लिखा- आर्यन खान ने नीरज चोपड़ा की तरह गोल्ड मेडल नहीं जीता है, जो उसके लिए जश्र्न मनाया जा रहा है। नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता इतना बड़ा काम किया। उनके लिए कभी इतना उत्साह नहीं दिखाया। वहीं अन्य यूज़र लिखते हैं, इतनी खुशी जैसे इन्होंने ड्रग्स केस में जेल जाकर बहुत बड़ा काम किया हो।
https://twitter.com/veerbhadra123/status/1454509554364928001?t=LiuvRTEc8ZGvTVUUSiwQFA&s=19
What a sick mentality ..Of these buffoons ??
He is a drug addict and just came out on bail ..
What these idiots are celebrating ??@iamsrk#WelcomeHomeNashedi pic.twitter.com/QIt9FRriZ3
— The Desai Saheb (@bhav_21) October 30, 2021
किंग खान की काफी कोशिशों के बाद स्टार किड आर्यन खान बीते 30 अक्तूबर 2021 को पूरे 27 दिनों की सजा काट कर वापस अपने घर मन्नत लौट आए हैं। आर्यन खान के वापस घर आने की खुशी में शाहरुख खान के फैन्स ने मन्नत के बाहर भीड़ लगा ली और जमकर डांस किया। इतना ही नहीं, इस दौरान किंग खान के फैंस ने खूब पटाखे फोड़े।