सिद्धार्थ के जाने के बाद पहली बार शहनाज़ गिल ने किया पोस्ट, कैप्शन पढ़ कर आंसू रोक नहीं पा रहे लोग
सिद्धार्थ शुक्ला ने यूं तो इस दुनिया को दो महीने पहले ही अलविदा कह दिया था मगर उनकी याद सदियों इस धरती पर कायम रहेगी। आज भी कई लोगों को इस बात का यकीन नहीं हो पाता कि सबका चहेता सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन और करियर दोनों में ही रियलिटी शो बिगबॉस का बड़ा हाथ है। इसी शो को जीत कर उन्होंने अपना करियर चमकाया था तो इसी शो में उन्हें उनकी साथी शहनाज़ गिल भी मिली थी। दोनों में कमाल की बॉन्डिंग और आंखों-आंखों से एक दूसरे को सब कह जाने की अदा दर्शकों के दिलों में घर कर गयी थी। यही वजह थी कि दर्शक दोनों को साथ देखने के लिए हमेशा बैचेन रहते थे। मगर अफसोस अब यह नहीं हो सकेगा, हालांकि शहनाज़ ने सिद्धार्थ के जाने के बाद पहली बार पोस्ट कर दर्शकों की आखरी बार यह ख्वाहिश पूरी की है।
View this post on Instagram
हमेशा हंसी खुशी रहने वाली चुलबुली शहनाज़ गिल सिद्धार्थ के जाने के बाद से एक दम गुमसुम हो गयी थी। सिद्धार्थ के जाने का उन्हें ऐसा सदमा लगा था कि उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद करके रख लिया था। ना वो सोशल मीडिया पर दिखती ना कहीं और। सिद्धार्थ के जाने के दो महीने गुज़र जाने के बाद उन्होंने अब जा कर सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया है। जो कि काफी इमोशनल है। दरअसल अपने इस पोस्ट में शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ की गोद में लेटे हुए हैं और दोनों मुकुराते हुए नज़र आ रहे हैं। यह फोटो आपको बिगबॉस के घर की भी याद दिला सकती है।
View this post on Instagram
इस फोटो के ऊपर लिखा हुआ है – ‘तू यहीं है…सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि.’ इसके साथ ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘तू मेरा है और मेरा ही रहेगा।’ गौरतलब है कि यह वही डायलॉग है जो अक्सर शहनाज़ सिद्धार्थ के लिए कहा करती थी। बिगबॉस 13 के दौरान जब शहनाज़ और सिद्धार्थ साथ में बिगबॉस कर रहे थे उस दौरान शहनाज़ का यह डायलॉग बोलते हुए कई वीडियो वायरल हुए थे। इस पोस्ट से यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि शुक्रवार के रोज़ सिद्धार्थ का कोई म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च होने वाला है। जिसके माध्यम से एक बार फिर सिद्धार्थ अपने चाहने वालों के सामने होंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में शहनाज़ गिल और दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फ़िल्म होंसला रख रिलीज हुई थी। दिलजीत और शहनाज़ के अलावा एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में है। शहनाज़ को बीते कुछ दिनों से उनके चाहने वाले, परिवार वाले, इंडस्ट्री से जुड़े सेलिब्रिटी और उनके नजदीकी दोस्त लगातार चीयरअप कर रहे थे। वहीं जब उनकी फिल्म रिलीज हुई तब भी शहनाज़ के काम को काफी सराहा गया। हाल में ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का साथ में फिल्माया गया आखिरी गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।