शाहरुख खान ने दिया अजीब बयान, कहा – मैं और मेरा बेटा अकेले में कपड़े निकाल कर साथ में….
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान कुछ दिनों मुसीबत में फंसते हुए नज़र आ रहे थे। दरअसल, हाल ही में NCB की टीम ने उन्हें मुम्बई से गोवा जा रहे क्रूज में रेव पार्टी करते पकड़ा था। जिसके बाद से ही वे जेल में थे। ऐसे में लगातार शाहरुख खान और उनका परिवार उन दिनों लोगों की आलोचना का सामना कर रहा था। वहीं इसी दौरान शाहरुख और उनके बच्चों को ले कर कई नई पुरानी बातें भो सोशल मीडिया पर सरक्यूलेट हो रही थी। ऐसे ही एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने और उनके बच्चों के रिश्तों के बारे में बताया। साथ ही फैन्स से उन्होंने यह भी साझा किया कि आर्यन के साथ उनका रिश्ता दोस्ती वाला है। वे जब भी एक दूसरे के साथ रहते हैं तब शर्ट नहीं पहनते, आइये जानते हैं क्या कहा शाहरुख खान ने –
View this post on Instagram
शाहरुख खान बताते हैं कि वे एक बेहद ही कूल किस्म के पिता है। अपने बड़े बेटे आर्यन के साथ रिश्ते को ले कर शाहरुख बताते हैं कि ‘जब आर्यन और मैं दोनों साथ होते हैं तो बिना शर्ट पहने एक साथ लेट कर वक्त बिताते हैं और कुछ डर्टी जोक्स भी क्रैक करते हैं। वह हमेशा मुझे नई गालियों के बारे में बताने में एक्साइटेड रहता है जो वो सीखकर आता है। मैं दिल्ली से हूं और वो हिंदी भाषा में गाली देना, इस एज से मैं गुजर चुका हूं। मैं उसे अक्सर कहता हूं कि इस गाली का दूसरा वर्जन मैं सिखाऊंगा। यह बहुत कूल है।
View this post on Instagram
अपने छोटे बेटे अबराम के बारे में एक मज़ेदार बात शेयर करते हुए शाहरुख खान बताते हैं कि ‘जब भी कभी टीवी पर मेरी कोई फिल्म आ रही होती है जिसमें मैं फाइट सीन कर रहा होता हूं तो उस वक्त अबराम सोचता है कि वह सब सच है। इसके बाद जब वो उन लोगों से मिलता है तो उन्हें डर्टी लुक देता है। यह उसने काजोल के साथ किया था। जब अबराम ने फिल्म ‘दिलवाले’ वाला सीन देख लिया था तब उसने ऐसा किया था। ‘रईस’ के दौरान अबराम नवाज भाई पर गुस्सा होने लगा था।’
View this post on Instagram