एहसान फरामोश निकले शाहरुख खान, आर्यन मामले में मदद करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द कही यह बातें
पिछले साल अक्तूबर के महीने में मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी की रेड पड़ी थी जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। ड्रग्स मामले में आर्यन को करीब 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। अभी हाल ही में उन्हें एनसीबी की तरफ से क्लीन चिट मिली है और ड्रग्स केस से उनका नाम हटा दिया गया है। जब आर्यन को गिरफ्तार किया गया था तो बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख और आर्यन के सपोर्ट में आ गए थे।
इसमें अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल थे। उन्होंने आर्यन को सपोर्ट तो दिखाया ही था साथ ही कहा था कि एनसीबी आर्यन को प्रताड़ित कर रही है। हालांकि अब उन्होंने शाहरुख के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि शाहरुख ने उनके सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद कार्ड तक नहीं भेजा।
शाहरुख खान से नाराज हैं शत्रुघ्न
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एक पिता होने के नाते मैं शाहरुख का दर्द समझता हूं। अगर इस मामले में आर्यन दोषी होता तो भी उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर ले जाने की बजाय लॉकअप में डाल दिया। मैं ये भी कहूंगा कि जैसी मुझे उम्मीद थी शाहरुख की तरफ से थैंक्यू का कार्ड तक नहीं आया जबकि आर्यन के समर्थन में बोलने वालों में मैं सबसे आगे था।
आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ‘वैसे मेरी जैसे को तैसा कहने और सही के साथ खड़े होने की आदत है। मुझे लगा जो अन्याय है मैं उसके खिलाफ खड़ा हुआ। जहां तक शाहरुख की बात है मुझे उनकी तरफ से थैंक्यू कार्ड तक नहीं मिला। इस शिकायत के बाद शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख से बात करने की कोशिश की। इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं। मैं क्यों शाहरुख से बात करुंगा। मुझे उनसे काम थोड़ी चाहिए। मुझे उनके टच में थोड़ी रहना है। सच तो ये है कि उन्हें मेरे टच में रहना चाहिए। सच कहूं तो शाहरुख ने मुझसे सपोर्ट मांगा भी नहीं था’।
शाहरुख और आर्यन का किया था सपोर्ट
बता दें कि आर्यन को क्लिन चिट मिलने पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था वो शाहरुख और आर्यन दोनों को सपोर्ट करते हैं। मुझे लगता है अब मेरा स्टैंड सही साबित हो गया है। वो शाहरुख खान होने की कीमत चुका रहे थे। सरकार की ये कार्रवाई या प्रतिक्रिया निश्चित रूप से बहुत प्रशंसनीय है हालांकि मैं ये भी कहना चाहूंगा कि ऐसा लगता है कि ये बहुत कम है और बहुत देर हो चुकी हैं।
उन्होंने आगे कहा था कि बिना किसी सबूत के और बिना किसी उचित जांच के एक निर्दोष लड़के फंसाने और उसे जेल भेजने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इससे वो लोग ऐसा कदम उठाने से पहले एक हजार बार सोचेंगे। आर्यन को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि वो भारत के सबसे लोकप्रिय स्टार शाहरुख खान के बेटे हैं। ये बदले की राजनीति मालूम होती है। ये स्वीकार्य नहीं है। मैं उस दर्द और पीड़ा को समझ सकता हूं जिससे शाहरुख गुजरे होंगे।