शाहरुख का बेटा आर्यन खान हुआ किडनेप, महराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने किया बड़ा दावा
शाहरुख कर बेटे आर्यन खान का क्रूज मामला दिन प्रतिदिन एक नए खुलासे की और आगे बढ़ रहा है। 2 अक्टूबर को हुए क्रूज पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान सहित 8 लोगों को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने अपनी हिरासत में लिए था जिसके बाद पूछताछ की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि फिलहाल आर्यन खान जमानत पर बाहर है मगर इस जमानत के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। निचली अदालत में जमानत रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से 25 दिनों के बाद उन्हें जमानत मिल पाई थी। जहां अब तक NCB का इस मामले में पक्ष मजबूत बताया जा रहा था वो अब नए खुलासों के बाद कमजोर होता दिख रहा है। आ रोप तो यह भी है कि आर्यन को अगवा करने की कोशिश की गई। बता दें शुरुआत से ही NCB की कार्यवाही की आलोचना करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यह आरोप लगाए हैं।
View this post on Instagram
मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर नवाब मलिक तल्ख रवैये में दिखे उन्होंने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की जांच पर एक बार फिर उंगली उठाई। साथ में इस बार बीजेपी नेता मोहित कंबोच को भी नवाब मलिक ने घेरा। रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन का पूरा मामला ही फिरौती और किडनेपिंग का है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि आर्यन खान उस क्रूज पार्टी में टिकट ले कर नहीं गए थे।
View this post on Instagram
नवाब मलिक ने खुलासा करते हुए कहा कि आर्यन को क्रूज पर ले जाने वाले व्यक्ति प्रतिक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला हैं। इन्हीं की मदद से आर्यन को अगवा किया गया। इसके बाद आर्यन के परिवार वालों से 25 करोड़ रुपये मांगे गए। नवाब मलिक का आरोप है कि इस अगुवाई के धंधे में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के साथ बीजेपी के नेता कंबोज का भी हाथ है, दोनों इस मामले में पार्टनर थे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है। हालांकि किरण गोसावी की एक सेल्फी ने NCB का पूरा खेल बिगाड़ दिया।
View this post on Instagram
नवाब मलिक का कहना है कि मांग 25 करोड़ की थी, मगर 18 करोड़ रुपये में इस डील को फाइनल किया गया था। इन 18 करोड़ रुपयों में से 50 लाख रुपये किरण गोसावी को दे दिए गए थे। नवाब मलिक द्वारा बीजेपी नेता को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा है कि मोहित कंबोज मुंबई में 11 होटल चलाता है! नवाब मलिक ने यह भी कहा कि वह वानखेड़े और मोहित की मीटिंग का वीडियो भी जारी करेंगे! वही इस संबंध में उनका कहना है कि सीसीटीवी बंद था इस मामले में वानखेडे का नसीब अच्छा है!