वीडियो : अमिताभ बच्चन पर लगाया शार्क टैंक की नमिता ने बड़ा आरोप, कहा – उन्होंने मेरी ज़िन्दगी खत्म कर दी…
टीवी का रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग शो के जज से लेकर हर चीज के बारे में जानने के इच्छुक हैं। इस बीच हाल ही में शो के जज फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। जिस दौरान जज नमिता थापर ने बिग बी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी है। उनकी बात सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
बता दें कि कपिल शर्मा के शो में शार्क टैंक इंडिया के सभी जज पहुंचे थे। जिनमें अश्नीर ग्रोवर (Bharat Pe), नमिता थापर (Emcure Pharmaceutical), अनुपम मित्तल (Shaadi।com), विनीता सिंह (Sugar Cosmetics), अमन गुप्ता (BoAt), गजल अलघ (Mama Earth) और पीयूष बंसल (Lenskart) शामिल हैं। शो में सभी लोग काफी मस्ती-मजाक करते हैं। इस बीच कपिल शार्क टैंक की जज नमिता से पूछते हैं कि वो बच्चन साहब की फैन हैं, लेकिन जब बिग बी ने नमिता की दौलत देखी होगी, तो वो उनके फैन हो गए होंगे। कपिल की बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं। तभी नमिता कहती हैं कि बच्चन साहब ने तो उनकी जिंदगी खत्म ही कर दी है। उसके बाद उन्हें कोई पसंद ही नहीं आया।
फिर शो की दूसरी जज विनीता सिंह कहती हैं कि अनुपम मित्तल काफी हद तक अमिताभ बच्चन की तरह लगते हैं। विनीता कहती हैं कि अनुपम का अमिताभ की तरह बैठना बिल्कुल नेचुरल है। जिस पर कपिल अपना सारा ध्यान अनुपम की ओर केंद्रित कर देते हैं। फिर गौर करते हैं कि अनुपम बिल्कुल अमिताभ की तरह बैठे हुए हैं।
वहीं, शार्क टैंक इंडिया के तीसरे जज अमन गुप्ता, जिन्हें आपने अक्सर फिल्म स्टार्स की मिमिक्री करते देखा होगा। उन्होंने ज्यादा फिल्में देखी ही नहीं हैं। अमन बताते हैं कि उन्होंने अब तक केवल 20-25 फिल्में ही देखी हैं। हालांकि, उन्होंने इन्हीं फिल्मों को कम-से-कम 20-25 बार देखा है। जिसके कई डायलॉग्स भी उन्हें याद हैं। इस दौरान अमन ने कई डायलॉग्स भी बोलकर दिखाए। बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ टीवी पर आने वाला पहला बिजनेस रिएलिटी शो है। जिसमें लोग अपने आइडिया रखते है। वहीं निवेशक उनमें इनवेस्ट करने का फैसला करते हैं।