शहनाज़ गिल का रोते हुए वीडियो आया सामने, कहा – कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा
इस महीने की शुरुआत इंडस्ट्री ने एक ऐसी खबर से की जिस पर यकीन करना सभी के लिए मुश्किल भरा काम था। टीवी और बॉलीवुड के चर्चित नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने इसी महीने की 2 तारीख को ईद दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता के जाने के बाद से ही इंडस्ट्री में एक शोक की लहर फैल गयी थी जो अब तक कायम है। मगर फैन्स और सिद्धार्थ के दोस्तों को इन दिनों अगर सबसे ज़्यादा किसी की फिक्र है तो वो है सिद्धार्थ के सबसे करीबी दोस्त शहनाज़ की। सिद्धार्थ के जाने के बाद से ही शहनाज़ अपने घर से नहीं निकली हैं। ऐसे में उनके कई फैन्स जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री फिलहाल किस हाल में है। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज़ के फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर अपने चहेते स्टार्स के वीडियो और फोटों शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही शहनाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो शहनाज़ का वायरल हो रहा है उसमें अभिनेत्री बर्तन धोती हुई नजर आ रही है। फैन्स के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और इस पर ढेरों कॉमेंट भी आ रहे हैं। वीडियो में शहनाज़ को देख कई फैन्स इमोशनल भी हो गए है और काफी भावुक कर देने वाले कॉमेंट भी कर रहे हैं। वहीं यह वीडियो देखने के बाद कई प्रशंसकों को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की भी याद आ गयी।
View this post on Instagram
हालांकि आपको बता दें कि अभिनेता के जाने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ से जुड़े कई पुराने वीडियो उनके फैन्स सोशल मीडिया पर सरक्यूलेट कर रहे हैं। जो काफी वायरल भी हो रहे हैं यह भी उन्ही में से एक है। इस वीडियो में शहनाज़ बर्तन धोते हुए कहती है कि “कभी नहीं सोचा था कि बिग-बॉस के घर से निकलने के बाद मुझे बर्तन धोना पड़ेगा”। इस दौरान अभिनेत्री बर्तन धोते-धोते रोती हुई भी नज़र आती है। अभिनेत्री अपने इस वीडियो में आगे कहती है कि ‘मेरे लाखों-करोड़ो फैन मेरे हाथों से ऑटोग्राफ लिए हैं। यह हाथ थकने के बाद भी बर्तन धोएगा।’ जैसा की दिख रहा है शहनाज ने इस वीडियो में हरे रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई दिखी हैं। शहनाज़ हमेशा से चुलबुली रही हैं, वे अपने मासूमियत भरे अंदाज से किसी को भी हंसा सकती है। लोग उनके पुराने अंदाज को अब मिस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा शहनाज गिल की एक नई अपडेट भी फैन के पास आ रही है। यह अपडेट दी है सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने, उन्होंने अपने नए पोस्ट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। दरअसल हाल ही में सिंगर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अपने अगली प्रोजेक्ट ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh) का एक पोस्टर साझा किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म से जुड़ी जानकारी भी फैन्स के साथ साझा की है और ये खुशखबरी भी दी है कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किये जाने वाला है। दर्शक इस फ़िल्म में शहनाज़ गिल की भूमिका देखने के लिए उत्साहित हैं। बता दें यह फ़िल्म 15 अक्टूबर को रिलीज की जानी है।
View this post on Instagram