राज कुंद्रा को देखते ही अपना आपा खो बैठी शिल्पा शेट्टी, कहा – तुमने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी
अडल्ट फिल्में बनाने और उन्हें प्रासारित करने के मामले में राज कुंद्रा बुरी तरह से फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। बिजनेसमैन की गिरफ्तारी के बाद एक से बढ़ कर एक खुलासे हो रहे हैं। कभी व्हाट्सऐप चैट, कभी चश्मदीद गवाह, कभी फोन सबने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति की मुश्किलें 100 गुना बढ़ा दी है। ना सिर्फ राज कुंद्रा बल्कि उनका परिवार भी इन दिनों काफी मुश्किलों से गुज़र रहा है, और पूछताछ का सीरा अब उनके घर तक भी पहुंच गया है। हाल ही में 23 जुलाई को शिल्पा शेट्टी से भी इसी मामले पूछताछ की गई। बता दें राज कुंद्रा को ले कर पुलिस उनके घर पहुंची थी और एक्ट्रेस से एडल्ट कंटेंट से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। आइए जानते हैं उस वक्त एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन था।
View this post on Instagram
दरअसल मुम्बई पुलिस की टीम जब राज कुंद्रा को ले कर उनके घर पहुंची तो शिल्पा शेट्टी अपने ऊपर आपा खो बैठी वो बिजनेसमैन को देखते ही चिल्ला उठी। शिल्पा शेट्टी ने गुस्साते हुए राज कुंद्रा से कहा कि इस मामले ने परिवार की पूरी साख मिट्टी में मिला दी है। साथ ही इसकी वजह से कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं। बता दें इस दिन अभिनेत्री से करीब 6 घंटे तक पुलिस की टीम ने पूछताछ की और उनका बयान दर्ज करवाया गया। इस बयान के बाद जांच टीम ने पाया कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी किसी भी तरह से शामिल नहीं है, इसलिए उनसे दौबारा पूछताछ नहीं की जाएगी।
View this post on Instagram
बता दें कि राज की गिरफ्तारी की खबर ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। यही वजह है कि उस दिन जब राज को उन्होंने देखा तो उनका गुस्सा, हैरानी, बौखलाहट, सब एक साथ निकल पड़ा। शिल्पा उस दिन अपने ऊपर से आपा खो बैठी थी, वे खूब रोई चीखी चिल्लाई और अपने पति से सवाल किया कि उन्होंने यह सब क्यों किया।
View this post on Instagram
शिल्पा ने इस दौरान राज कुंद्रा को बताया कि इस मामले से ना सिर्फ परिवार की बदनामी हुई है बल्कि इस मामले की वजह से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। उनके हाथों से कई बिजनेस डील भी लगातार निकल रही है। वहीं राज कुंद्रा भी इस समय शिल्पा से बात करते हुए अपने आपको बेगुनाह बताते रहे। राज कुंद्रा के अनुसार उन पर बनाया गया केस का कोई आधार ही नहीं है। वहीं शुरुआत में चिल्लाती दिखी शिल्पा शेट्टी ने भी पूछताछ के वक्त अपने पति का ही पक्ष लिया।