शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के खिलाफ दी गवाही, मुम्बई पुलिस से कही यह बातें
एडल्ट फिल्मे दिखाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप में महीनों से सलाखों की हवा खाने वाले राज कुंद्रा की मुश्किलें अभी तक खत्म नहीं हुई है। आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलों में इजाफा होता हुआ ही दिख रहा है। दरअसल हाल ही में इस मामले में मुम्बई पुलिस ने अपनी तहकीकात का पहला पड़ाव पार कर लिया है और इस मामले की चार्जशीट भी कोर्ट में दायर कर दी गयी है। अब इस चार्जशीट के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि बिजनेसमैन को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने तगड़ा होमवर्क किया है। इस चार्जशीट से जो मोटा-माटी बातें निकालकर सामने आ रही है वो इस प्रकार है।
View this post on Instagram
चार्जशीट के अनुसार कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा 5 फरवरी 2019 से ले कर 11 दिसंबर 2019 तक आर्म्स प्राइम कंपनी में डायरेक्टर के पद पर थे। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि फायनेंशियल ऑडिट के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि की हाटशाट पर अक्टूबर 2019 से पैसे की कमाई शुरू हो गयी थी। वहीं इसके अलावा लंदन स्थित केनरिन कंपनी जिसके डायरेक्टर प्रदीप बक्शी है इसकी स्थापना 3 मार्च 2005 के दौर में हुई थी।
View this post on Instagram
साथ ही चार्जशीट में यह भी कहा गया कि जांच में आरोपी यानी रोज कुंद्रा और गवाह के ईमेल और कम्प्यूटर से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त 2019 से लेकर ऑक्टोबर 2019 तक गूगल से 20,24,776 रुपए मिले इसके अलावा ऑक्टोबर 2019 के बाद से गूगल से कितने पैसे मिले इसकी जानकारी अभी तक जांच टीम को नहीं दी गयी है। वहीं इसके अलावा अगस्त 2019 से लेकर दिसंबर 2020 तक एप्पल से तकरीबन 1,16,58,925 रुपए की कमाई हुई है।
View this post on Instagram
इसके अलावा जांच में यह बात भी निकल कर आई कि आरोपी राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाह के ईमेल की पड़ताल करने पर 16 नवंबर 2019 का राज कुंद्रा का ईमेल मिला है जिसमें उन्होंने लिखा था की आर्म्स प्राइम उनके सोच के हिसाब से प्रगति नहीं कर रही है। यही वजह है कि वो इस कंपनी से अलग होना चाहते थे। साथ ही उन्होंने इस ईमेल में अपने लगाए 87 लाख रुपयों को भी वापस करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पेमेंट केश नहीं कर पाने की स्थिति में राज कुंद्रा ने यह भी सुझाव दिया कि कंपनी 87 लाख रुपये अपने ऊपर कर्ज के रूप में भी रख सकती है।
View this post on Instagram
वहीं इस चार्जशीट में राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बयान को भी शामिल किया गया। जिसमें प्रारंभिक दृष्टि से वे अपने पति से कन्नी काटती हुई दिखी गयी। शिल्पा ने जो लिखित रूप से बयान दिया वो इस प्रकार है “राज कुंद्रा ने साल 2015 में वियान इंडस्ट्री नाम की कंपनी शुरू की इस कम्पनी में उनके 24.50 प्रतिशत शेयर हैं। इस कम्पनी में वो अप्रैल 2015 से लेकर जुलाई 2020 तक डायरेक्टर के पद पर थी इसके बाद उन्होंने अपने पर्सनल कारण से उस पद को छोड़ दिया। मुझे हाटशाट और बोलिफ़ेम के बारे में कुछ नहीं पता और मैं अपने काम में व्यस्त होने की वजह से मुझे नहीं पता की राज कुंद्रा क्या कर रहे थे।”