शादी के सालों बाद राज कुंद्रा से अलग होना चाहती थी शिल्पा, माँ को मैसेज कर कही यह बात
शिल्पा शेट्टी का जब भी नाम आता है ज़हन में एक ही ख्याल आता है फिटनेस का, शिल्पा शेट्टी फिटनेस के लिए दुनियाभर में पहचानी जाती है। यह उनकी फिटनेस ही थी कि हाल ही में उनका पूरा परिवार संक्रमित हुआ मगर वे बच गयी। शिल्पा शेट्टी खुद को हमेशा फिट रखने का प्रयास करती है, यही वजह है कि वे दिन प्रतिदिन और ज़्यादा जवान होती जा रही है। ना सिर्फ फिटनेस बल्कि अपनी ड्रेसिंग सेंस से भी वे सुर्खियां बनाने में कामयाब हो जाती हैं। भले ही शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, मगर वे कैमरे से दूर कभी नहीं रही। फिल्में करना बंद की तो उन्होंने डांस रियलिटी शो को जज करने लग गयी। रियलिटी शो में वे काफी समय से अपने हुस्न का जलवा बिखेर रहीं हैं। मगर इसी डांस सेट पर एक बार जो हुआ उसे कोई नहीं भूल सकता।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी का डांस हमेशा ही दर्शकों के बीच आकर्षण का विषय रहा है। शिल्पा शेट्टी को खुद भी डांस करने में काफी इंटरेस्ट हैं, और वे एक अच्छी डांसर भी है। लिहाजा उन्होंने जब फिल्मों का दामन छोड़ा तो इसके बाद भी वे डांस को नहीं छोड़ पाई। इसलिए उन्होंने फिल्में छोड़ने के बाद डांस रियलिटी शो करने शुरू कर दिए। शिल्पा शेट्टी ने कई डांस रियलिटी शो को जज किया इसमें से एक था ‘सुपर डांस’, इसमें शिल्पा के अलावा अनुराग बासु और गीता माँ भी जज के रुप में थी। यह तीनों आपस में एक दूसरे की खूब टांग खींचते थे, इसी टांग खिंचाई का शिकार एक बार शिल्पा भी हो गयी थी।
View this post on Instagram
दरअसल सुपर डांसर के सेट पर आने से पहले ही शिल्पा के लिए गीता माँ और अनुराग बासु ने एक मजाक तैयार करके रखा था। और यही मजाक शिल्पा के साथ खेला गया। सेट पर आने के बाद जब शिल्पा किसी काम मे व्यस्त हो गयी तो अनुराग दादा ने उनका फोन ले कर शिल्पा की माँ को मैसेज कर दिया कि मैं राज कुंद्रा से तलाक ले रही हूं। यह मैसेज पढ़ते ही शिल्पा की माँ घबरा गई और उन्हें फोन करने लगी। हालांकि तब तक शिल्पा को पता ही नहीं था कि क्या हो गया है।
View this post on Instagram
शिल्पा उस दौरान सेट पर ही मौजूद थी शिल्पा की माँ ने उसी वक्त उन्हें फोन किया और खूब डांटते हुए पूछा शिल्पा यह सब क्या चल रहा है? मगर यहां तक शिल्पा को भी पता नहीं था कि क्या हो रहा है तो वो बताती कैसे। मगर फिर स्थिति को देखते हुए कहीं बात हाथ से ना निकल जाए इसलिए गीता और अनुराग ने अपने इस मजाक के बारे में शिल्पा को बताया। इन दोनों में बताने के बाद कहीं जा कर मामला शांत हो पाया वरना शिल्पा की माँ तो काफी ज्यादा परेशान हो गयी थी। और वे काफी भड़की हुई भी थी।
View this post on Instagram
जब शिल्पा को सारा खेल समझ में आ गया तो उन्होंने अपनी माँ से कहा कि अगर आगे से मेरे फोन से ऐसा कोई भी मैसेज आये कि मैं तलाक ले रहीं हूँ या मैं प्रेग्नेंट हो गयी हूँ तो आप बिलकुल भी यकीन मत कीजियेगा। क्योंकि मैं इस वक्त अनुराग दादा के साथ काम कर रही हूं और वे कभी भी किसी के साथ भी कोई भी मजाक कर सकते हैं।