शिल्पा की बहन शमिता का छलका दर्द, कहा – निशांत भट्ट ने मेरे साथ सभी लिमिट क्रास कर की थी गंदी हरकत
इस बार बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। इस शो में घर के सदस्यों में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी शामिल है, और इस बार शो में वे जबरदस्त सुर्खियां अपने नाम कर रहीं हैं। वहीं लोगों द्वारा भी शमिता शेट्टी को काफी सपोर्ट किया जा रहा है। वहीं इस शो में निशांत भट्ट भी प्रतियोगी के रूप में इंटर हुए हैं। मगर अभी हाल ही में शमिता शेट्टी ने कोरियोग्राफर निशांत भट्ट को ले कर हैरान करने वाला खुलासा किया है। जिसके बाद अब इसी बात की चर्चा हो रही है। दरअसल शमिता ने बताया कि एक बार निशांत ने उनके साथ गंदी हरकतें करने की कोशिश की थी। निशांत ने उस दौरान सभी लिमिट भी क्रास कर दी थी, जिससे अभिनेत्री बहुत नाराज हो गयी थी और उन्होंने कोरियोग्राफर को भी काफी सुनाया था।
View this post on Instagram
शमिता ने बिग बॉस में निशांत के बारे में बात करते हुए कहा वो पहले से उन्हें जानती हैं। लेकिन इसके बावजुद भी वे निशांत से दूरी बना कर ही रहना चाहती हैं। दरअसल बेड पर लेटे हुए शमिता ने दिव्या अग्रवाल को बताया कि ‘मैं उस इंस्डिेंट के बारे में मेंशन नहीं करना चाहती, लेकिन एक बार निशांत ने … मेरे साथ लाइन क्रॉस की थी और मुझे ये पसंद नहीं आया था।’ मैंने उसे सख्ती से कहा कि उसने गलत किया और इसके बाद मुझसे बात न करें। मैंने सोचा कि मुझे इससे दूरी रखनी चाहिए। स्टैज पर भी जब मैंने उसे देखा तो मैंने रिएक्शन दिया कि मैं उसे जानती हूं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि करण जौहर के साथ मंच साझा करने के दौरान शो के होस्ट करण ने शमिता शेट्टी से पूछा था कि क्या वे निशांत को जानती हैं। इसके जवाब में अभिनेत्री ने हां में जवाब दिया था। उन्होंने बताया था कि वे दोनों साथ में काम कर चुके हैं। बता दें निशांत पेशे से कोरियोग्राफी करते हैं, और उन्हें फेम मिला था डांस दीवाने के मंच से। इस बार बिग बॉस में निशांत और शमिता की एंट्री एक साथ करवाई थी और उसी दौरान करण जौहर ने उनसे यह सवाल पूछे थे।
View this post on Instagram
हालांकि घर में एक साथ इंट्री लेने के बाद भी शमिता शेट्टी और निशांत एक दूसरे से दूरी बनाए हुए है। यह दोनों घर में इस तरह रहते हैं जैसे एक दूसरे को जानते ही ना हो, वहीं इसी बीच शमिता शेट्टी का निशांत को ले कर किया गया यह खुलासा काफी सुर्खियां बटोर रहा है।