कटरीना और विक्की को धमकी देने वाले शख्स को लेकर हुए चौंकाने वाला खुलासा, एक्ट्रेस को बताता था अपनी पत्नी
कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। देश विदेश में हर जगह कटरीना की खबरें छाईं रहती हैं। कटरीना की खूबसूरती का आलम ये है कि हर कोई उन्हें अपना बनाने की चाहत रखता है। कटरीना अब मिसेज कटरीना कैफ बन चुकी हैं और विक्की कौशल संग शादी कर वो बेहद खुश हैं। शादी के बाद भी कटरीना को लेकर लोगों की दीवागनी कम नहीं हुई है लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए।
कटरीना से शादी करने की इच्छा रखने वाले एक फैन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशल को धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो धमकी देने वाले शख्स को लेकर कई बातें सामने आई हैं।
कटरीना की दीवानगी में विक्की को दी धमकी
इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल को धमकाने वाला शख्स एक स्ट्रगलिंग अभिनेता है जिसका नाम मानवेंद्र सिंह है। उसने इंस्टाग्राम पर आदिया राजपूत नाम से अपनी आईडी बनाई है। मानवेंद्र उर्फ आदिया ने सांताक्रूज पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी कटरीना कैफ से प्यार करता है और उनके लिए दीवाना है। वो कटरीना से शादी करना चाहता था लेकिन जब उसे पता चला कि विक्की कौशल और कटरीना ने शादी कर ली है तो उसने बदला लेने के मन बना लिया था।
लखनऊ का रहने वाले आरोपी मानवेंद्र सिंह ने इंस्टाग्राम पर आदिया राजपूत के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई। उसने अपंनी प्रोफाइल में कटरीना कैफ के साथ कई तस्वीरों को मर्ज किया है। इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया पर ये भी अनाउंस कर दिया कि कटरीना कैफ उसके साथ फिल्म सुपरस्टार नंबर वन में नजर आने वाली हैं जो थिएटर में रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर फैलाई थी फर्जी तस्वीरें
पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिससे वो फर्जी प्रोफाइल बनाता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मानवेंद्र बॉलीवुड में आने के बाद से लगातार कटरीना कैफ को फॉलो कर रहा था। वो अक्सर सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ के साथ अपनी तस्वीरें मर्ज करके पोस्ट कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि कटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल से शादी कर ली। इस शादी से मानवेंद्र को जलन हो गई। इसके बाद उसने 13 दिसंबर को कटरीना के साथ अपनी शादी का इनविटेशन कार्ड भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इतना ही नहीं वो वैलेंटाइन डे पर भी कटरीना के साथ अपनी एडिटेड फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुका है। इस फोटो के साथ उसने लिखा था- हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव।
आरोपी ने दीवाली के मौके पर भी कटरीना के साथ अपनी तस्वीर मर्ज करके एक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था- पत्नी के साथ दीवाली मनाते हुए। इसके अलावा और भी कई जगहों पर कटरीना संग अपनी तस्वीरें एडिट कर उसने कई पोस्ट शेयर किए थे और हर पोस्ट में वो कटरीना को अपनी पत्नी बताता था। उसने इन सभी तस्वीरों औक वीडियो को एक जगह इकट्ठा करके कटरीना और विक्की को भेजा साथ ही कहा कि उसने कटरीना से शादी की है। उसने विक्की कौशल को धमकी दी कि वो कटरीना से दूर रहें वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा। इसके बाद विक्की कौशल ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2)( आपराधिक धमकी) और 354-डी( पीछा करना) का मामला दर्ज करवाया है।