टीवी के श्रीकृष्ण ने 12 साल बाद तोड़ा शादी का पवित्र बंधन, पत्नी से अलग होने पर कहा- मैं खुशकिस्मत नहीं क्योंकि…
अपने ज़माने के बेहतरीन टीवी सीरीयल ‘महाभारत’ को तो सब जानते हैं। यह सीरीयल इतना ज्यादा पॉपुलर था कि फैंस आज भी इस शो को देखना पसंद करते हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी आज भी उतनी ही है, जितनी तब हुआ करती थी जब ये शो पहली बार प्रसारित हुआ था। बता दें कि शो के कई कलाकारों ने इसी शो से पहचान पाई है। जिसमें से एक हैं एक्टर नीतीश भारद्वाज। महाभारत फेम एक्टर नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। जिसे फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया था।
एक्टर नीतीश भारद्वाज फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं। एक्टर को आखिरी बार ‘समांतर-2’ में देखा गया था। जिसमें इन्होंने सुदर्शन चक्रपाणी का किरदार निभाया था। जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। बता दें कि ‘समांतर-2’ एक मराठी भाषीय वेब सीरीज थी। वहीं अगर बात करें एक्टर नीतीश भारद्वाज की पर्सनल लाइफ की तो एक्टर इस समय अपने घर पर अकेले ही रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2019 में एक्टर ने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया था और अलग हो गए थे। एक्टर की पत्नी का नाम स्मिता था। जिनसे एक्टर की दो जुड़वा बेटियां थी।
गौरतलब है कि एक्टर से अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ स्मिता इंदौर में अपनी दोनों बेटियों के साथ रह रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर नीतीश भरद्वाज की एक्स वाइफ स्मिता पेशे से एक आइएएस हैं। दोनों 12 साल साथ रिश्ता निभाने के बाद अलग हो गए।
एक्टर नीतीश भरद्वाज ने अपनी पत्नी से अलग होने का खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने साल 2019 में एक-दूसरे से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी डाली। जिसके बाद एक्टर ने बोला की वो उन कारणों के बारे में बात नहीं करना चाहते कि उन्होंने स्मिता से अलग होने का फैसला क्यों किया।
नीतीश ने आगे कहा कि एक दूसरे से अलग होना जान देने से ज्यादा मुश्किल होता है और खासकर तब जब आप अकेले रह रहे होते हैं। उनका कहना है कि वो शादी के मामले में खुशकिस्मत नहीं है इसीलिए उन्हें ये सब झेलना पड़ रहा है। एक्टर ने बोला कि शादी टूटने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि दोनों के रिश्ते के बीच इगो आ गया हो या फिर दोनों एक-दूसरे के एटीट्यूड से परेशान हो गए हों। जिसके बाद नीतीश ने बोला कि दो लोगों के अलग होने से उनके बच्चों पर असर पड़ता है। वहीं होते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा मु्श्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि बेटियों से बात होती है। जिसपर एक्टर ने बोला कि वो इस सवाल का जवाब देने में दिलचस्प नहीं हैं। वहीं जब उनकी एक्स वाइफ स्मिता को सवाल पूछने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।