श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी को ले कर दिया बड़ा बयान, कहा मैंने 2 शादियां की इसलिए पलक 5 करेगी
टीवी जगत का श्वेता तिवारी वो नाम है जो सालों से हर घर में अपनी अलग जगह बनाये है। टीवी धारावाहिकों ने जब नया रूप लिया तो उस दौरान प्रेरणा के रूप में श्वेता तिवारी को दर्शकों का बेशुमार प्यार हासिल हुआ। हालांकि इन दिनों श्वेता तिवारी मीडिया में एक अलग वजह से छाई हुई है। और यह अलग वजह है उनकी दूसरी शादी का टूटना। एक आदर्श बहु और पत्नी का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी की असल जिंदगी में दो शादियां हुई मगर दोनों ही नहीं चल पाई। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अपनी शादी और अलगाव के बारे में बात की।
View this post on Instagram
अपने साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि दोनों ही शादी में उन्हें खराब साथी मिले, उनके साथ हुए बुरे बर्ताव को उनकी बेटी पलक ने भी अपनी आंखें से देखा है। उनके अनुसार उनके दूसरे पति ने उन्हें धमकी दे रखी थी कि वे उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे। इसके साथ ही लोगों का उन्हें और उनकी बेटी को अभद्र बातें कहने पर भी बात की।
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी का कहना है कि कई लोग मुझे सुझाव देते हैं कि अब मैं तीसरी शादी ना करूँ। वहीं कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि मैंने 2 शादियां की इसलिए मेरी बेटी पलक 5 शादियां करेगी। श्वेता के अनुसार यह एक किस्म की बहुत भद्दी बातें हैं। साथ ही उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि जो लोग 10 सालों तक एक दूसरे के साथ लिव इन में रहते हैं और फिर बाद में छोड़ कर चले जाते हैं। उसके बारे में कोई क्यों नहीं कहता।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने महज़ 19 साल की उम्र में अपनी पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी के साथ रचाई थी। हालांकि यह शादी कुछ ज़्यादा नहीं चल पाई और 2007 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद अभिनव कोहली के साथ श्वेता तिवारी के रिश्ते की बात सामने आई। दोनों ने 2013 में एक दूसरे से शादी भी रचाई। मगर इस बार भी श्वेता तिवारी की किस्मत खराब थी, यह शादी भी ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाई। बता दें कि अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि राजा की तरह ही अभिनव का भी व्यवहार उनके प्रति अच्छा नहीं रहा था। राजा चौधरी से जहां श्वेता को पलक हुई वहीं अभिनव से उन्हें एक बेटा है। दोनों ही बच्चे श्वेता के साथ ही रहते हैं।