सुशांत सिंह से जुड़ रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला मामले के तार, बड़े षड्यंत्र की और कर रहे हैं ईशारा
टीवी के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली। इस वक्त उनका शरीर मुम्बई के कूपर हॉस्पिटल में मौजूद है और टीवी से ले कर फिल्मों तक के बड़े नाम उनके अंतिम दर्शन करने आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की यह खबर सुन कर लगभग पूरे देश में गम की लहर है। आज सुबह से सोशल मीडिया पे सिद्धार्थ शुक्ला का नाम छाया हुआ है। उनके चाहने वाले कई तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, परिवार से पूछताछ में यह पता चला कि एक्टर रात में दवाई ले कर सोए थे और फिर वे कभी ना उठने वाली नींद में चले गए।
Life is so unpredictable. Rip #SiddharthShukla 🙏Strength to the family and loved ones. pic.twitter.com/fbxGJXlrLX
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) September 2, 2021
Siddharth Shukla dies of heart attack at 40! #SiddharthShukla pic.twitter.com/qorxL7XuOV
— Satish Acharya (@satishacharya) September 2, 2021
डॉक्टरों ने भी इस मामले में अपनी तरफ से जानकारी दी है जिसके अनुसार दिल में दर्द उठने के बाद उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वाले कुछ और तरह की थ्योरी दे रहे हैं। जिसमें उन्हें अभिनेता के साथ कोई साजिश होती दिखाई दे रही है।
Saddened to hear of the untimely passing away of the young and talented Siddharth Shukla. My deepest condolences to his family, friends and well wishers 🙏🏻 May his soul RIP #SiddharthShukla
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 2, 2021
Very sad and shocked to hear about the untimely demise of #SiddharthShukla . My family , specially my father and I were fond of him even though we did not him personally. God give his family strength. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) September 2, 2021
Extremely Shocking !
Talented Actor #SiddharthShukla passes away at 40. No age to Leave the World. You will be truly missed!
Deepest condolences
Om Shanti 🙏🏻#ripsidharthshukla#SidharthShukla pic.twitter.com/qyiyxrshCz— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) September 2, 2021
इन में एक ट्वीट आरंभ राम महाकाल के नाम के यूजर ने किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ”40 की उम्र में इस तरह की बीमारी एक आम बात नहीं है! कहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी किसी षड्यंत्र का शिकार तो नहीं? आपको क्या लगता है साथियों क्योंकि फिर वही अचानक, फिर वही कूपर हॉस्पिटल, फिर वही डॉक्टर्स, फिर वही सिस्टम जो सुशांत के वक्त वक्त था?” इस ट्वीट पर लगातार लोग अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ इसे बेतुका कह रहा है तो किसी को यह आशंका सही लग रही है।
https://twitter.com/itsARM13/status/1433338926341582859?t=tBg5fRBUaLWLKdfevzZ9yQ&s=19
His body taken to Cooper hospital why?
Even #SushantSinghRajput body was to Cooper hospital. It's so shocking that how come the mysterious deaths are only taken to Cooper? Guys open the mystery of Cooper.aise nhi chal skta,acche actors ko murder kia ja rha hai.#SiddharthShukla pic.twitter.com/hQzQJPLH0D— Kokosushi (@kokosushi03) September 2, 2021
Why only cooper?? #SiddharthShukla #SushantSinghRajput pic.twitter.com/79CuGeaK3u
— Hashi Tammy 𓆃 (@HashiTammy) September 2, 2021
गौरतलब है कि अभी हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला को मुम्बई एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां वे अपनी माँ की लेने आये थे। कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ की माँ कुछ दिनों के लिए उनके साथ रहने आई थी। सिद्धार्थ अपनी माँ से बहुत जुड़े हुए थे और वे सबसे ज़्यादा अपनी माँ से ही प्यार करते थे। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के पिता अशोक शुक्ला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सिविल इंजीनियर रहे थे, मगर जिस वक्त वे मॉडलिंग कर रहे थे उसी वक्त उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। फिलहाल सिद्धार्थ के परिवार के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रैंड शहनाज भी उनके परिवार के साथ है।