सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सिद्धार्थ शुक्ला की शादी की फोटों, लोग कर रहे हैं जम कर कॉमेंट
सिद्धार्थ शुक्ला का यूं अचानक इस दुनिया को छोड़ कर जाना सब को अखर रहा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। सिद्धार्थ के जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उन्हें मिस करते रहते हैं। साथ ही एक्टर से जुड़े कई फोटों और वीडियो भी डालते रहते हैं। ऐसी ही एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान पाना ही मुश्किल हो रहा है। इस तस्वीर में सिद्धार्थ इतने अलग लग रहे हैं कि पहली नज़र में तो आप उन्हें पहचान भी नहीं पाओगे। बड़े से बड़े फैन भी इन फोटों को देख कर गच्चा खा गए। बता दें कि सिद्धार्थ ने 2 सितम्बर को अंतिम सांस ली, 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कहा।
View this post on Instagram
इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि यह शादी की तस्वीरें हैं, जिन्हें फैन्स इन दिनों जम कर शेयर कर रहे हैं। वैसे बता दें यह फोटोज़ सिद्धार्थ की शादी की नहीं बल्कि उनके कजिन की शादी के दौरान का है। सिद्धार्थ के जाने के तीन हफ्ते बाद भी फैन्स इस उन्हें किसी ना किसी माध्यम से लगातार याद कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े कई फैन पेज चलाए जा रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ से जुड़ी यादों को सरक्यूलेट कर रहे हैं। इसी क्रम में यह तस्वीर भी है।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला अपने कजिन भाई के साथ फोटों खिंचवाते हुए नज़र आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला इस तस्वीर में काफी पतले और अलग दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ की यह काफी पुरानी तस्वीर देख कर एक बार फिर फैन्स एक्टर की यादों में खोते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक बार फिर इन तस्वीरों को देख कर फैन्स के चेहरे खिल उठे हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद सीडनाज़ की जोड़ी टूट गयी है।
View this post on Instagram
जैसा कि सबको पता ही है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ एक दूसरे से रियलिटी शो बिगबॉस में मिले थे। शो के दौरान ही यह दोनों एक दूसरे के करीब आये पहले दोस्त बने और फिर दोनों में एक ऐसा रिश्ता बना जो हमेशा कायम रहेगा। फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को #SidNaaz टैग दिया था और इंटरनेट पर आए दिन सिडनाज हैश टैग ट्रेंड कर जाया करता था. एक्टर के जाने के बाद शहनाज गिल बहुत ज्यादा टूट गई हैं.