अपनी इस आदत से बुरी तरह तंग आ गए थे सिद्धार्थ शुक्ला, लंदन जा कर करवाना चाहते थे इलाज
टीवी के जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड के उभरते कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए उस दुनिया में चले गए हैं। और इस दुनिया में महज अपनी असीमित यादों को छोड़ गए हैं। सिद्धार्थ के जाने की खबर को सह पाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं था, इस खबर को जिसने भी सुना उसको अंदर तक झंझोड़ कर रख दिया। अब लोग फिर इस बात पर यकीन करने को मजबूर हो गए हैं कि कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब तक इस बात को स्वीकार भी नहीं कर पाए हैं कि उनके चहेते सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला ने अभी उम्र का 40 वा पड़ाव ही पार किया था। इतनी कम उम्र में इस तरह उनका दुनिया को अलविदा कहना वो भी एक दम स्वस्थ परिस्थिति में किसी के भी माथे पर शिकंज पैदा कर देगा। भले ही प्रारम्भिक जांच में सिद्धार्थ के दुनिया छोड़ने का कारण दिल की बीमारी को बताया गया हो मगर इससे पहले तो उन्हें इस तरह की कोई समस्या नहीं थी। उस रात भी वे आराम से पार्टी करके घर आये तो अचानाक फिर क्या हुआ यह तो भगवान ही जानता है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला के करियर में बिगबॉस 13 का बहुत बड़ा हाथ है। इस शो ने ही उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई थी। इस शो का यह सीजन सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम किया था। इसी सीजन के दौरान ही सिद्धार्थ ने इस बात का ज़िक्र किया था कि वे सिगरेट की लत से परेशान हो चुके हैं। बिग बॉस 13 में यह कन्वर्सेशन सिद्धार्थ की उनकी एक्स गर्लफ्रैंड शैफाली जरीवाला के साथ हो रही थी। इस दौरान उन्होंने अपनी मेडिशन परेशानी का भी खुलासा किया था। इस दौरान उनके पास विशाल आदित्य भी आ गए थे। और इन दोनों की उपस्थिति में उन्होंने बताया था कि वो अपनी लंग क्लीनिंग ट्रीटमेंट के लिए लंदन जाना चाहते हैं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला इसमें कहते हुए दिखते हैं कि लंदन में यह सब अच्छे तरीके से होता है। और वहां पर आसानी से उनके शरीर से डार्क कार्बन निकाल दिया जाएगा। साफ तौर पर कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला को अच्छे से पता था कि वो कहाँ गलत है और इसको कैसे सुधारा जाता है। सुधार शुक्ला की इन बातों से साफ था कि वो भविष्य को ले कर कितने सकारात्मक थे। मगर उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो गया।