सलमान से रत्तीभर भी नहीं डरती सोहेल की एक्स पत्नी, पूरी रात विवेक ओबेरॉय संग बिताई पूरी रात
बॉलीवुड में माना जाता है कि सलमान खान से ना दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी। वो एक पल में किसी का करियर बना सकते हैं तो दूसरे ही पल में वे किसी को पूरी तरह बर्बाद भी कर सकते हैं। इस बात को विवेक ओबेरॉय से बेहतर कौन जान सकता है। सलमान और विवेक की अनबन जग ज़ाहिर है, जिसे आप और हम बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं। हालांकि यह दुश्मनी बरसों पुरानी है मगर बावजूद इसके अभी तक इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं हो पाया है।
बरहाल सलमान और विवेक की दुश्मनी से जितना फर्क लोगों को पड़ता है उतना फर्क शायद उनके घर के सदस्यों को नहीं पड़ता। ख़ासकर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान को तो इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता। यही वजह है कि हाल ही में वे सलमान को फूटी आंख नहीं भाने वाले विवेक ओबराय संग पूरी रात पार्टी करती हुई नजर आई।
View this post on Instagram
दरअसल बीती रात मुम्बई में ही एक पार्टी का आयोजन हुआ था जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिकरत की थी। इस पार्टी में सीमा खान ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी गलैमरस अंदाज़ में नज़र आई वहीं सीमा खान के थोड़ी देर बाद पार्टी में शिरकत लेने विवेक ओबेरॉय भी पहुंच गए। वहीं सीमा और विवेक के अलावा इस पार्टी में और भी कई सितारे पहुंचे हुए थे।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि विवेक अबोराय हालिया वैलेंटाइन पर अपनी पत्नी को लांग ड्राइव पर ले गए थे। हालांकि इस दौरान उन दोनों ने हैलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसका खामियाजा उन्हें चालान कटवा कर भरना पड़ा। चालान कट जाने के बाद विवेक ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे कहते हुए दिखे यह मैं हूँ, यह हमारी बाइक है और हमारी पावती कट गई है। इस दौरान उनके हाथ में चालान की पावती भी थी।
View this post on Instagram
वहीं इन सबके अलावा विवेक ओबराय ने अभी हाल ही में 16 करोड़ रुपये की स्कोलरशिप की भी घोषणा की है जिसका सबसे ज़्यादा लाभ ग्रामीण मूल के विद्यार्थियों को मिलेगा। उनके अनुसार शहरी बच्चों के पास योग्य शिक्षक के साथ-साथ अच्छी कोचिंग भी सुविधा उपलब्ध है मगर ग्रामीण बच्चा इसके अभाव में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। विवेक ओबराय के इस प्रयास को हम सलाम करते हैं।