46 की उम्र में स्टाइलिश कपड़ों ने दिया शिल्पा को धोखा, वीडियो हुआ सर्क्युलेट तो लोग लेने लगे मजे
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शिल्पा एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। जहां वो पैपराजी से बात करती दिखती है। फिर आगे बढ़ने लगती हैं, लेकिन तभी उनका गाउन उनके ही पैरों में फंस जाता है। इस दौरान वो गिरते-गिरते बचती हैं।
बता दें कि ये वीडियो लोकमत अवॉर्ड्स इवेंट का है, जिसे वूम्प्ला (Voompla) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा (Shilpa Shetty) ने स्काई ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ गाउन कैरी किया हुआ है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान वो पैपराजी (Papraazi) से बात करते हुए आगे बढ़ती हैं कि तभी उनका पैर गाउन में फंस जाता है। वो गिरने ही वाली होती हैं कि तभी संभल जाती हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं कि वो गिरने से बच जाती हैं और फिर कॉन्फिडेंटली चलने लगती हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्होंने राज कुंद्रा को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, ‘गिरे हुए इंसान की बीवी, कर्मा।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘पहले से गिरी हुई है, गिर जाती तो मज़ा आता।’ लोगों ने इस तरह के कई कमेंट्स की भीड़ लगा दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों शिल्पा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप लगे थे। जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इस दौरान लोगों ने शिल्पा (Shilpa Shetty) और उनके परिवार को खूब ट्रोल किया था। फिलहाल राज जेल से बाहर आ गए हैं। हालांकि, अब भी कई मौकों पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना ही पड़ता है।
View this post on Instagram
खैर, बात की जाएं शिल्पा (Shilpa Shetty) के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में फिल्म ‘निकम्मा’ (Nikamma) में दिखने वाली हैं। इससे पहले एक्ट्रेस को ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) में देखा गया था। जिसमें लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई थी। इसके अलावा उन्हें कई डांसिंग शो भी जज करते हुए देखा गया है।