अपने ऑडिशन में सुशांत नहीं होते थे फेल, कास्टिंग छाबड़ा ने वीडियो शेयर कर बताई एक्टर की खूबसूरत जर्नी
पिछले साल 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुम्बई स्थित फ्लैट में आखरी सांस ली थी। सुशांत ने जिस वक्त दुनिया छोड़ी उस वक्त वे महज़ 34 साल के ही थे। सुशांत का यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कहना पूरे देश को स्तब्ध कर गया था। एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरआत टीवी से की थी। अपने हुनर और अभिनय कौशल के दम से उन्हें छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर जाने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा। अपनी कामयाबी के दम पर वे बॉलीवुड में अपना एक अलग स्थान बनाने में वे कामयाब हो गए थे।
View this post on Instagram
टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार कर उन्होंने हिन्दीस्तान के हर घर में अपनी जगह पक्की कर ली। मानव के किरदार से उन्होंने दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद हासिल किया। इसके बाद सुशान्त ने काई पौछे से अपने फिल्मी करियर की शुरआत की इसके बाद तो उन्होंने पीके, एम एस धोनी, शुद्ध देसी रोमांस, छिछोरे, केदारनाथ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय की वजह से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। हालांकि सुशांत के हुनर की गवाही देती एक बात यह भी आपको जाननी चाहिए कि एक्टर कभी भी अपने किसी ऑडिशन में फेल नहीं हुए हैं। अभी हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने एक वीडियो शेयर कर इसी बात को बताया।
View this post on Instagram
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सुशांत के करियर की अभी तक की जर्नी को अपने एक वीडियो में उतारने की कोशिश की है। इस वीडियो में आमिर खान और अनुष्का शर्मा की जबरदस्त हिट फिल्म पीके के लिए दिए गए उनके ऑडिशन का क्लिप भी शामिल किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में कास्टिंग डायरेक्टर लिखते हैं कि- सुशांत सिंह राजपूत, जो कभी ऑडिशन में फेल नहीं हुआ। उन्होंने अपने टेलेंट से लाखों लोगों के दिलों को छूआ और हमारे दिल में रहने का निर्णय किया। टीम MCCC की तरफ से सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट। #SushantSinghRajput
View this post on Instagram
वीडियो में सुशांत के ऑडिशन का जो क्लिप डाला गया है उसमें वे एक फॉर्मल शर्ट पहने हुए अपने डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत बेहद अच्छे दोस्त हुआ करते थे। सुशांत के करियर को उठाने में भी मुकेश छबड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी, उनकी पहली और आखरी फ़िल्म दोनों ही मुकेश छबड़ा की वजह से मिली थी। सुशांत की पहली फ़िल्म काय पो छे में मुकेश जहां कास्टिंग डायरेक्टर थे वहीं उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में मुकेश ही डायरेक्टर थे।