रिया के घर छोड़ के जाने के बाद से घबरा गए थे सुशान्त, फोन कर बहन को कही थी यह बात
सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच देश की तीन शीर्ष केंद्रीय एजेंसिस कर रही है।मगर बावजूद इसके अभी तक इस केस में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस केस में 3 बड़े सवालों के जवाब तलाशने हैं, क्या सुशांत की मौत आत्महत्या थी? या उनका खून किया गया था या उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। जांच एजेंसी इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने के लिए तफ्तीश कर रही है। हाल की जांच में सीबीआई का फोकस रिया के घर छोड़ के जाने के बाद कि स्थिति का आंकलन करना है। वहीं अब एक रिपोर्ट के माध्यम से यह खुलासा किया जा रहा है कि सुशान्त ने अपनी बहन मीतू सिंह को SOS के ज़रिए कॉल किया था।
My mother was my source of energy.
My bhai was my pride.
Lost both of them too early.
Unable to cope up with this heart-wrenching loss. pic.twitter.com/bhHqiogr3m— Meetu Singh (@divinemitz) September 18, 2020
दरअसल फिलाहल बॉलीवुड में फैले ड्रग एंगल की जांच कर रही नकरकोटिक्स डिपार्टमेंट अपने एक्शन से सारी सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में कहा जा रहा था कि सुशांत की मौत वाला एंगल अब ठंडा पड़ चुका है। मगर हाल ही में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे के बाद से इस केस में एक नई तेजी आ गयी है। दरअसल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि अपनी मौत के 5 दिन पहले 9 तारीख को यानी कि रिया के घर छोड़ने में एल दिन बाद सुशान्त ने अपनी बहन मीतू सिंह को कॉल किया था। इस कॉल के दौरान सुशान्त बहुत घबराए हुए थे। वे अपनी बहन से कह रहे थे कि मुझे डर लग रहा है, वो लोग अब मुझे भी मार देंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुशान्त ने अपनी बहन मीतू सिंह को बताया था कि वो लगातार रिया को भी फोन कर रहे हैं मगर वो उनका फोन उठा नहीं रही है। अपनी बहन को सुशांत कहते हैं कि रिया से बात करना बेहद जरूरी है, वरना वो मुझे किसी भी केस में फंसा सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी ने भी सीबीआई के सामने बयान दर्ज करवाते हुए इस तरह की बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सुशांत दिशा की मौत की खबर सुनकर बेहोंश हो गया था। और जब होंश आया तो वो बहुत डरा हुआ था। वो बार-बार यह कह रहा था कि अब वे लोग मुझे भी मार देंगे।
I am told that the report of the Central Forensic Science Laboratory (CFSL) has played a very important role.
This is the team that has studied the Cooper Hospital Post Mortem report and examined the Viscera Report as well.
The CFSL report will have far reaching consequences— Soumyadipta (@Soumyadipta) September 21, 2020
वहीं यह खबर सुनकर सुशांत अपनी सुरक्षा में भी इजाफा करना चाहता था। इसके साथ ही वो लगातर रिया को भी फोन कर रहा था, मगर रिया उसके फोन का जवाब नहीं दे रही थी। बता दें कि सिद्धार्थ पीठानी ने सीबीआई के सामने खुलासा किया था कि रिया ने जब घर छोड़ा वो अपने साथ सुशांत के फोन और लैपटॉप भी ले कर गयी थी, रिया को सुशांत के हर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पासवर्ड पता थे।