आर्यन मामले के बीच शाहरुख के बंगले के बाहर सुशांत के फैन्स का प्रदर्शन, इस बात से हैं नाराज़
इन दिनों शाहरुख और उनका परिवार मुश्किलों के दौर से गुज़र रहा है। वजह है उनका बड़ा बेटा आर्यन खान, दरअसल NCB ने सूत्रों से मिली जानकारी करते हुए क्रूज पर हो रही हाईप्रोफाइल पार्टी में छापेमारी की थी। जिसमें कई लोगों के पास ड्रग मिले थे, ओस पार्टी में आर्यन भी मौजूद थे। NCB ने इस क्रूज से आर्यन सहित बाकी 8 लोगों से पुछताछ की जिसके बाद सबको गिरफ्तार कर लिया गया। 2 अक्टूबर से अब तक आर्यन को इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। वे फिलहाल मुम्बई की ऑर्थर रोड़ जेल में बंद है। बता दें कोर्ट में आर्यन का पक्ष वकील सतीश मानशिन्दे रख रहे हैं। आर्यन अब तक इस पूरे मामले में 2 बार कोर्ट में पेश हो चुके हैं मगर उन्हें इसके बावजूद अब तक जमानत नहीं मिल पाई है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए आर्यन सहित सभी 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आर्यन कि गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े सेलिब्रिटी शाहरुख के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे हैं। लगातार बॉलीवुड से आर्यन को जबरन फसाने की बात कही जा रही है। वहीं बॉलीवुड के बड़े नाम इस मौके पर शाहरुख के घर भी पहुंचे थे। वहीं किंग खान के कई चाहने वाले भी हाथों में पोस्टर ले कर शाहरुख और आर्यन का समर्थन करते हुए दिखाई दिए थे।
आर्यन मामले के बीच नाइ सुर्खियां बनाई सुशांत के प्रशंसकों ने जो बड़ी मात्रा में पोस्टर और बैनर ले कर शाहरुख के घर के बाहर खड़े हो गए। यह सभी प्रशंसक अपने चहेते सुपरस्टार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए नज़र आ रहे थे। शाहरुख के घर के बाहर खड़े लोगों के हाथों में सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा की फोटो वाले पोस्टर थे। गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से उनके प्रशंसक उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं जो अब तक जारी है।
बता दें सुशांत के चाहने वाले इस बात से नाराज है कि मामले को एक साल से ज़्यादा होने के बाद भी अब तक सीबीआई की तरफ से क्यों कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई। ऐसे में शाहरुख खान के घर के बाहर सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों का जमावड़ा संकेत देता है कि लोग अभी भी सुशांत को नहीं भूले हैं। उनके दिल में अभी भी उम्मीद है कि सुशांत को न्याय मिलेगा। गौरतलब है कि सुशांत मामले में भी ड्रग एंगल सामने आया था जिसके बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाम सामने आए थे।