सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने CBI के लिए कही बड़ी बात, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ठुकराई थी याचिका
सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे यूं तो कई महीने हो गए हैं, मगर उनकी यादें है कि जाने का नाम ही नहीं ले रही। उनके परिवार वाले, उनके दोस्त और उनके फैंस आज भी इस गहरे सदमे से उभर नहीं पाए हैं। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह भी आये दिन अपने भाई की कई यादें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने चांद की एक फोटो साझा करते हुए अपने भाई को याद किया, उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा कि चांद को देखना कभी उन्हें काफी पसंद था। मगर अब वही चांद मुझे दुख देने लगा है।
Missing u immensely my soulmate @itsSSR; you will always be in my heart…. no words to describe the void. pic.twitter.com/zZTYr8v6zO
— Priyanka Singh (@withoutthemind) August 3, 2020
प्रियंका सिंह ने चांद की फोटो शेयर करने के साथ अपने भाई सुशांत के बारे में बातें की इसके साथ ही उन्होंने सुशांत मामले में चल रही CBI जांच का भी ज़िक्र करते हुए आशा जताई की उनके भाई को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। प्रियंका ने ट्विट करते हुए लिखा कि,’सुशांत सिंह राजपूत चांद को तुम्हारे साथ देखना हमेशा से आश्चर्य और आनंद से भरा था! अब यह दिल के दर्द की वजह बन गया है और मुझे लगता है कि सुंदरता की चीज हमेशा के लिए यह ही बस खुशी है!’
Looking at the moon together with you @itsSSR was always full of wonder and joy! Now it has become a source of searing heartache; and I thought a thing of beauty is joy forever!😞 Have high hopes from #CBI waiting eagerly #Justice4SSR pic.twitter.com/s3uqMCAYaZ
— Priyanka Singh (@withoutthemind) March 29, 2021
बता दें प्रियंका सिंह सुशांत की वही बहन हैं जिनके खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने मुकदमा दायर किया था। वहीं हाल ही में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने इस मुकदमे को खारिज़ करने की याचिका दी थी जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है। गौरतालब है कि रिया द्वारा दायर मुकदमें पर पहले सुशांत की बहन मीतू सिंह और प्रियंका सिंह दोनों का नाम शामिल था मगर फिर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मीतू सिंह का नाम इस प्रकरण से हटा दिया, मगर बहन प्रियंका सिंह पर जांच करने को कहा गया। ऐसे समय में प्रियंका का यह ट्वीट कई संकेत दे रहा है।
Di Sushant will surely get Justice soon. We are always with you and SSR. We won’t stop fighting!
Always praying for Sushant. 🙏🔱
Mahadev is with us. 🙏
Stay Strong & Much love to you💖#CompleteJustice4SSR— Aashna🇮🇳 (@lilaashna) March 29, 2021
https://twitter.com/SushantJustice1/status/1376610432572518401?s=19
https://twitter.com/srishti1608/status/1376853202318987266?s=19
बतातें चलें कि सुशांत के परिवार वालों ने जैसे ही रिया के खिलाफ मुकदमा दायर किया उसके कुछ दिनों बाद रिया ने भी सुशांत की बहन मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और दिल्ली के एक डॉक्टर के खिलाफ सितम्बर महीने में मुकदमा दर्ज करवाया। उपरोक्त मुकदमे में रिया ने यह आरोप लगाए थे कि सुशांत की बहनों ने जाली तौर पर एक डॉक्टर से गलत दवाएं लिखवाई और उन्हें सुशांत को लेने के लिए मजबूर किया।