ललित मोदी के साथ शादी की खबरों के बीच भावुक हुई सुष्मिता सेन, कहा बेटी की जा सकती थी जान
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ललित मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन संग तस्वीरें शेयर कर बता दिया कि वो उन्हें डेट कर रहे हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने सुष्मिता को बेटर हॉफ बता दिया था जिसके बाद उनकी शादी की अफवाह उड़ने लगी थी। हालांकि बाद में ललित मोदी ने पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया कि वो सिर्फ सुष्मिता को डेट कर रहे हैं और उनकी शादी नहीं हुई है।
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देने लगे। वहीं सुष्मिता सेन ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी। सुष्मिता ने बेटियों संग तस्वीर पोस्ट कर लिखा- मैं खुश हूं, ना शादी हुई ना सगाई, प्यार से घिरी हुई हैं। अब बहुत हो चुकी सफाई, काम और जिंदगी में वापस लौटते हैं। सुष्मिता के इस पोस्ट के बाद से एक बार फिर उनके दिमाग की जबरदस्त तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस के लिए उनके अफेयर को लेकर बातें कहीं जा रही हैं जबकि सुष्मिता ने अपने जीवन जीने के तरीके से लाखों लोगों को प्रेरित किया है।
21 साल की उम्र में किया था एडॉप्शन का फैसला
सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलवाया था। उनके पहले भारत ने कभी ये ताज अपने नाम नहीं किया था। वो भारत की पहली मिस यूनिवर्स रही हैं। सुष्मिता जितनी खबसूरत हैं उतना ही तेज उनका दिमाग भी है। उन्होंने जिंदगी हमेशा अपने शर्तों पर जी और उनके माता पिता भी मानते हैं कि वो एक मजबूत महिला हैं। उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में एक सफल पारी खेली बल्कि निजी जीवन को लेकर भी वो एक निडर और बेबाक महिला के तौर पर लोगों के सामने आईं।
View this post on Instagram
सुष्मिता जब 21 साल की थीं जब उन्होंने बेटी गोद लेने का फैसला किया। ये उस समय के लिहाज से बहुत बड़ी बात थी। बिना शादी के एक बेटी की मां बनना एक औरत और खासकर एक्ट्रेस के लिए बहुत विवादित बात थी। इस पर अपनी राय रखते हुए सुष्मिता ने कहा था कि बेटी को गोद लेना लोगों को एक पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है। अगर मुझे फेम ही चाहिए तो मुझे बस मैगजीन के कवर पर आना है उसके लिए मुझे जिंदगी भर की जिम्मेदारी लेने की कोई जरूरत नहीं।
View this post on Instagram
अपनी बड़ी बेटी रेने को गोद लेने के दौरान सुष्मिता को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। काननू 21 साल की लड़की को बच्चा गोद लेने की अनुमति नहीं दे सकता था। हालांकि चार साल की लंबी लड़ाई के बाद सुष्मिता ऐसा करने में सफल रहीं। सुष्मिता ने बताया था कि जब हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही थी तो उन्होंने प्लान किया था कि अगर कोर्ट ने उनके हक में फैसला नहीं सुनाया तो वो अपनी बेटी को लेकर भाग जाएंगी।
बेटी को लेकर भागने वाली थीं एक्ट्रेस
दरअसल सुष्मिता ने फोस्टर केयर के लिए अप्लाई किया था तो रेने उस समय से सुष्मिता के साथ रहने लगी थी। वो सुष्मिता को मां कहने लगी थी। अगर 6 महीने बाद कोर्ट ना कह देता तो उन्हें रेने को देना पड़ता लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कोर्ट का फैसला सुष्मिता के हक में आया और उनके इस सराहनीय कदम की काफी तारीफ हुई। सुष्मिता के ऐसा करने के बाद 40 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने एडाप्शन की प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था।
View this post on Instagram
रेने के बाद सुष्मिता ने दूसरी बेटी अलीसा को एडॉप्ट किया था। उनके एडाप्शन में वैसी दिक्कत तो नहीं आई लेकिन उन्हें अलग लड़ाई लड़नी पड़ी थी। सुष्मिता बताती हैं कि 10 साल उन्हें एडाप्शन का इंतजार कर रहे दूसरे परिवारों के साथ मिलकर इसे एक क्लास एक्शन सूट की तरह लड़ना पड़ा। 15 नवंबर को सुष्मिता केस जीतीं और तीन दिन बाद अलीसा उनके घर आईं।
View this post on Instagram
सुष्मिता ने बताया था कि रेने बचपन में बीमार रहती थी इस वजह से उन्हें चिंता होती थीं। उनकी मां कहती थीं कि बच्चों को ऐसा होता है। सुश ने आगे कहा कि उस दिन जब वो शूटिंग से घर आईं और रेने के पास गईं। रेने आंख खोलते ही रोने लगी। उसकी सांस उखड़ रही थी लंग्स में पानी भर चुका था। मुझे कुछ अजीब महसूस हुआ मैं घर में बिना किसी को बताए उन्हीं कपड़ो में रेने को लेकर अस्पताल पहुंची। उसे तुरंत आईसीयू में एडमिट कर दिया गया। उस दिन शायद मेरी बेटी बच ना पाती। ये एक एहसास था जो सिर्फ मां को हो सकता है।
उसके बाद मां ने कहा था कि अब तुम्हें रेने को पालने के लिए हमारी जरूरत नहीं है। सुष्मिता ने दुनिया से कभी अपना रिलेशनशिप भी नहीं छिपाया और उनसे ब्रेकअप करने वाले लड़के भी उनकी तारीफ ही करते हैं। ऐसे में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता को सिर्फ उनके अफेयर ही नहीं बल्कि उनकी शख्सियत और उपलब्धियों की चर्चा करनी चाहिए।