अपने से 9 साल छोटे टप्पू के प्यार में पड़ी तारक मेहता की बबिता जी, घर वालों को भी लगी रिश्ते की भनक
सालों से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरने का काम करने वाला धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की खासियत यह है कि यह बच्चे से ले कर बूढ़े तक सबको पसंद आता है। इस शो का लगभग हर एक किरदारा हिंदुस्तान के घर घर में पहचाना जाता है। ना सिर्फ टेलीविजन पर बल्कि इसके किरदारों के सोशल मीडिया पर भी एक छत्र राज है। सोशल मीडिया पर भी इन कलाकारों की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। यही वजह है कि इन किरदारों में से जब कोई भी आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो उस पर उनके चाहने वाले दबा कर लाइक बरसाते हैं।
View this post on Instagram
इन्हीं किरदारों में से एक है तारक मेहता शो की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता। अभी हाल ही में मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देख कर उनके पड़ोसी जेठालाल का बेटा टप्पू अपने दिल पर कंट्रोल नहीं कर पाया और ऐसा कॉमेंट कर दिया जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। दरअसल टप्पू उर्फ राज अनादकट ने अपनी बबिता आंटी की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए दो आग की इमोजी लगाए हैं। इस कॉमेंट के बाद लोग उनकी जम कर टांग खिंचाई कर रहे हैं, और उन्हें चिढ़ाते हुए कह रहे हैं कि तुम बड़े शरारती हो बेटा।
View this post on Instagram
अगर बात मुनमुन दत्ता के इस वीडियो की करें तो इसमें अपनी बबिता जी अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर जादू करते हुए दिखाई दे रही हैं। मुनमुन दत्ता एक ही पल में साड़ी बदल लेती हैं, जिसे देख फैंस के दिल मचल उठे हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया गया था, जिस कारण वो लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो गई थीं। लोगों ने उनकी मानसिकता और सोच पर काफी सवाल खड़े कर दिए थे। जब मामले को तूल पकड़ते हुए मुनमुन दत्ता ने देखा तो एक्ट्रेस ने उस समूह से माफी मांगी थी, जिसकी भावनाओं को उन्होंने अपने शब्दों की वजह से आहत की थीं। वैसे आपका बबीता जी की वीडियो और पर टप्पू के कमेंट के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।