खुद से शादी कर लोगों के निशाने पर आई एक्ट्रेस ने दिया जवाब, वीडियो बना कर बताया कैसे से क्स के लिए मर्द की जरूरत नहीं
स्टार प्लस के चहीते शो ‘दीया और बाती’ फेम की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मांग में सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही थीं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है और जिंदगी में किसी मर्द की जरूरत नहीं है। साथ ही कनिष्का आगे लिखती हैं कि वह देवी हैं।
कनिष्का के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। जिसका अभिनेत्री ने जवाब भी दिया है। कनिष्का ने एक दूसरा पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’मैं जानती हूं कि आप लोग मेरी खुद से की गई शादी पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। मैं भारतीय परंपरा और संस्कृति में को मानती हूं और यह मेरा पॉइट ऑफ व्यू है। मेरा मानना है कि शादी सिर्फ फिजिकल के बारे में नहीं है, बल्कि यह प्यार और सच्चाई के बारे में होता हैं, जो कोई चाहता है लेकिन मैं वो भरोसा खो चुकी हूं।’
ट्रोलर्स के कमेंट्स का कनिष्का ने दिया जवाब
View this post on Instagram
अभिनेत्री आगे लिखती हैं, ‘ऐसे में इससे अच्छा है कि मैं खुद से प्यार करूं या अकेले ही रहूं। कुछ लोगों ने का कहना है कि मैं नशे में थी या फिर मैंने गांजा फूंका था उन लोगों को मैं बस यह बता देना चाहती हूं कि मैं दिल से भारतीय हूं और मैंने कभी शराब नहीं पी है। मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं। और ये फैसला मैंने दिल से लिया है और मैं खुश हूं कि मैं अमेरिका में हूं और अपने हॉलीवुड करियर पर फोकस कर रही हूं।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि उनके शादी के पोस्ट से नाराज होकर किसी ने फेसबुक हैक कर लिया।
कौन है कनिष्का सोनी?
View this post on Instagram
कनिष्का सोनी टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। लेकिन उनको पहचान स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से मिली थी। कनिष्का सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कनिष्का ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी रियलिटी शो ‘बाथरूम सिंगर’ से थी। इसके बाद ‘दिया और बाती हम’ में उन्होंने दाई सा की बहू का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बालवीर’, ‘दो दिल एक जान’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में भी देखा गया है। बीते दिनों खबर थी कि कनिष्का टीवी इंडस्ट्री छोड़ हॉलीवुड में काम करने की तैयारी में हैं।