हिन्दू माँ गौरी के बच्चों ने दिवाली पर शाहरुख खान से पूछा उनका धर्म, बॉलीवुड के बादशाह ने दिया यह जवाब
बॉलीवुड के किंग खान का पूरा परिवार पिछले दिनों उनके बेटे के चलते चर्चा में था। उस दौरान उन्हें लोगों की खूब खरी-खोटी सुनने को मिली। इतना ही नहीं, लोगों ने उनके धर्म पर भी सवाल उठाया। हाल ही में किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां वो अपने और बच्चों के धर्म पर बड़ी बात कहते नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
किंग खान से इंटरव्यू के दौरान ये सवाल किया गया कि जब उनके बच्चे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है-हिंदू या मुस्लिम? तो शाहरुख जवाब देते हैं कि मैं बच्चों को कहता हूं, ‘आप पहले इंडियन हैं और आपका धर्म इंसानियत है’। शाहरुख़ बताते हैं कि मैं कई मर्तबा बच्चों के इस सवाल का जवाब पुराने हिंदी सॉन्ग को गाकर भी देता हूं। यह सॉन्ग है ‘तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा।।’ अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बच्चे उनके धर्म को लेकर सवाल क्यों पूछते हैं तो बता दें कि उनके पिता यानी किंग खान मुस्लिम हैं, जबकि उनकी मां गौरी खान हिंदू हैं। ऐसे में उनके बच्चों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि वो हिंदू हैं या मुस्लिम? लेकिन शाहरुख भी बच्चों के इस सवाल का बेहतरीन जवाब देते हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा शाहरुख का कहना है कि वो चाहते थे कि उनके बच्चों का नाम ऐसा हो जो हर हिन्दुस्तानी की जुबां पर आसानी से बैठ जाए। हालांकि, फिलहाल ऐसा ही हो रहा है। हर हिंदुस्तानी की जुबान पर उनके बच्चों का नाम है, लेकिन गलत कारणों की वजह से। गौरतलब है कि शाहरुख के बेटे आर्यन का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद वो और उनका परिवार सुर्खियों में था। उनकी बहन सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने बोल्ड लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इसके अलवा अब्राम अभी काफी छोटे हैं। लेकिन वो कई मौकों पर क्यूट पोज़ देते नज़र आते हैं।
View this post on Instagram
वहीं, बात करें किंग खान के वर्कफ्रंट की तो एक्टर काफी लंबे ब्रेक के बाद कमबैक के लिए तैयार हैं। इससे पहले उनकी कोई फिल्म पर्दे पर इस कदर कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में उन्हें बड़ी हिट का इंतज़ार है। फिलहाल एक्टर बेटे आर्यन खान की जमानत के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में दर्शकों को बादशाह खान के साथ भाईजान भी एक्टिंग का दम दिखाते नज़र आएंगे। साथ ही खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।