हिन्दू विरोधी शमशेरा के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर का दर्द, बोले- मैं लोगों के गुस्से का सामना नहीं कर पा रहा
बॉलीवुड एक्टर रनबीर कपूर ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर एंट्री की। फिल्म शमशेरा के साथ रनबीर एकदम अनोखे अंदाज में नजर आए। फैंस को और रनबीर दोनों को ही उम्मीद थी कि उनका कमबैक धमाकेदार होगा। फिल्म पर्दे पर रिलीज तो हुई लेकिन कुछ ही दिनों में इसे सुपरफ्लॉप घोषित कर दिया गया। शमशेरा में संजय दत्त और वाणी कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। इतनी शानदार स्टार कास्ट भी फिल्म को फ्ल़ॉप होने से नहीं बचा पाई।
इस फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केवल 39.75 करोड़ रुपये ही हुआ है। वहीं अब तो नौबत ये आ गई है कि फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं। शमशेरा फिल्म से स्टार्स के साथ साथ मेकर्स को भी काफी काफी उम्मीदें थीं। 160 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 6 दिनों में सिर्फ 2.30 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने इसके फ्लॉप होने पर दर्द बयान किया है।
करण मल्होत्रा ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर भी शमशेरा को लेकर निगेटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इस पर डायरेक्टर करण ने लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे शमशेरा, आप जैसे हैं वैसे ही प्रभावशाली हैं। मेरे लिए इस मंच पर अपनी बात रखना जरुरी है क्योंकि ये वो जगह हैं जहां आपके लिए प्यार, नफरत, खुशी और अपमान मौजूद है।
Shamshera is mine! #Shamshera #Shamsheraismine pic.twitter.com/MZyCfaeHFB
— Karan Malhotra (@karanmalhotra21) July 27, 2022
करण ने आगे ट्वीट किया- मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से मैं कुछ नहीं कह पा रहा था क्योंकि मैं गुस्सा और नफरत सहन नहीं कर सकता था। मेरा तुम्हारा साथ ना दे पाना कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है। हालांकि अब मैं आपके साथ खड़े होकर गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
Experience the music of #Shamshera in @DolbyIn with unparalleled clarity & depth – https://t.co/KdFWHqr14c pic.twitter.com/9SOkbGVVcI
— Yash Raj Films (@yrf) July 20, 2022
निर्देशक ने आगे ये भी कहा- हर चीज का सामना एक साथ करेंगे चाहे वो अच्छा हो या बुरा। शमशेरा परिवार शमशेरा के कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए बहुत सम्मान है। उन्होंने हमें इतने प्यार और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने हमारे बारे में सोचा। ये सबसे कीमती है कोई भी हमें इससे दूर नहीं कर सकता।
पुरानी कहानी ने दर्शकों को किया नाराज
बता दें कि शमशेरा की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई। इस फिल्म की कहानी उन्हें पुरानी सी लगी। दरअसल इससे पहले केजीएफ और बाहुलबली सीरीज में इसी तरह की कहानी दिखाई जा चुकी है। स्क्रीनप्ले को भी क्रिटिक्स ने नकार दिया। संजय दत्त के किरदार को लेकर लोगों में पहले ही गुस्सा था। माथे पर भभूत लगाए संजय दत्त विलेन के रोल में दिखे। इस बात से लोगों में नफरत आ गई की फिल्म हिंदु विरोधी है। रही सही कसर फिल्म की कहानी और जरुरत से ज्यादा गानों ने पूरी कर दी। बेवजह के ट्रैक और जबरदस्ती के एक्शन सीन्स लोगों को काफी बोरिंग लगे।
All smiles. All heart. Team Shamshera at @_PVRCinemas, Vegas Mall, Delhi. Book your tickets for Shamshera NOW – https://t.co/wy3Nhz5rnc
Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. Celebrate #Shamshera with #YRF50 only at a theatre near you on 22nd July. pic.twitter.com/n215z2yBVj— Yash Raj Films (@yrf) July 19, 2022
इस फिल्म से रनबीर कपूर का कमबैक असफल साबित हुआ। हालांकि दर्शकों को असली इंतजार तो उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का है। रनबीर पांच सालों से इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। ट्रेलर देखकर ये भी समझ आ रहा है कि फिल्म को ग्रैंड रुप दिया गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि इस फिल्म का जादू दर्शकों पर कितना चलता है।