जांच एजेंसी ने किया बड़ा खुलासा, कहा – सुशांत को अपने घर ले जा कर रिया चक्रवर्ती करवाती थी उनसे यह गलत काम
सुशांत सिंह राजपूत के गुजर जाने के बाद से ड्रग्स एंगल को लेकर धीमी पड़ी जांच अब फिर से तेज हो चुकी है। इस मामले में हाल ही में रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती समेत 33 लोगों पर आरोप दर्ज किए गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने दाखिल की चार्जशीट में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। एनसीबी ने बताया कि सितंबर 2019 में ड्रग पेडलर सूर्यदीप मल्होत्रा ने सुशांत को पहली बार गांजे से भरी हुई सिगरेट यानि की देसी ज्वाइंट ऑफर की थी।
उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके बाद देसी ज्वाइंट लेना ही शुरु कर दिया था। इसके पहले सुशांत इम्पोर्टेड क्वालिटी वाला गांजा लिया करते थे। चार्जशीट में ये भी खुलासा हुआ है कि सुशांत ने उस काली रात के करीब 20 दिन पहले स्मोकिंग छोड़ने की बात शोविक से कही थी।
ड्रग पैडलर के कहने पर ट्राइ किया था ज्वाइंट
बता दें कि सुशांत केस के मामले में ड्रग एंगल से जांच कर रही एनसीबी ने हाल ही में 287 पेज की चार्जशीट एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल की। इसमें कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती जो सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड हैं उन पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। रिया पर सुशांत को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने का भी आरोप लगा है।
एनसीबी ने 6,272 पेज के डिजिटल एविडेंस 2,2226 पेज के बैंक डॉक्यूमेंट और मोबाइल नंबरों की एक सीडी भी कोर्ट में जमा की है। वहीं 2,960 डॉक्यूमेंट सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं। एनसीबी की 49 पेज की रिपोर्ट में रिया का नाम 32 बार लिखा गया है। एनसीबी ने सैमुअल मिरांडा से पूछताछ के आधार पर लिखा है कि सूर्यदीप के जरिए ही सुशांत ने पहली बार देसी ज्वाइंट का सेवन किया था।
सुशांत पहले इम्पोर्टेड क्वालिटी का गांजा लिया करते थे। सूर्यदीप ने ही सैमुअल और करमजीत सिंह का भी कॉन्टेक्ट करवाया था। इसके बाद करमजीत ने उन्हें चरस और गांजे की डिलीवरी दी थी। एनसीबी ने बताया कि सैमुअल ने इसके लिए करमजीत को 2500 रुपये की पैमेंट कैश में दी थी। वहीं नंवबर 2019 के लास्ट वीक में करमजीत ने शौविक को एक पैकेट गांजा दिया था। इसकी पेमेंट भी सुशांत के फंड से हुई थी। जनवरी 2020 के लास्ट वीक में करमजीत ने सुशांत के लिए दो पैकेट की डिलीवरी दी थी। एनसीबी की चार्जशीट से पहले ये भी पता चला था कि सुशांत के लिए लिए जाने वाले ड्रग्स को पूजा सामाग्री का नाम दिया जाता था।
स्मोकिंग छोड़ना चाहते थे सुशांत
एनसीबी की चार्जशीट के मुताबिक सैमुअल ने ये भी खुलासा किया कि लॉकडाउन के समय सुशांत पवई से शिफ्ट होना चाहते थे। उन्होंने चरस और गांजा अरेंज करने साथ ही दो महीने की ग्रॉसरी लाने के ले भी कहा था। इसके बाद करमजीत ने ही 2 पैकेट चरस और गांजा की डिलीवरी की थी। एक अन्य ड्रग पैडलर अनुज घुघे ने खुलासा का कि शोविक चक्रवर्ती से 28 से 30 अप्रैल, 1,3, 18 और 24 मी को चैट हुई थी। इसमें शौविक ने उन्हें बताया था कि सुशांत स्मोकिंग छोड़ना चाहते थे।
एनसीबी की चार्जशीट से ये भी पता चला कि साल 2019 नवंबर के अंत में रिया ने सुशांत को अपने घर बुलाया और पैडलर से ड्रग्स खरीद कर दिया था। सुशांत कई बार रिया के घर ड्रग्स के लिए आया करते थे। शोविक और रिया उनके लिए ड्रग्स लाया करते थे। सुशांत कभी कभी फाइव स्टार रिसॉर्ट में गांजा पीने जाते थे। एनसीबी की चार्जशीच से ही ये खुलासा भी हुआ है कि सुशांत दिन में चार बार ड्रग्स लेते थे। अब अगर रिया चक्रवर्ती पर लगे सभी आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें करीब 10 साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है।