दिलीप कुमार की आखरी तस्वीर हो रही है इंटरनेट पर सर्क्युलेट, एक्टर से गले लग कर रोती दिखी सायरा बानो
लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार के जाने से यूं तो पूरा देश ही गमगीन है। मगर इन सब में एक शख्स ऐसी है जिसके गम की सीमा शायद कोई तय नहीं कर सकता, यह शख्स है उनकी हमसफ़र सायरा बानो। उम्र के इस नाजुक मुकाम से अब सायरा बानो को आगे का सफर अकेले ही तय करना है। हमेशा एक साथ नज़र आने वाली सायरा बानो और दिलीप की जोड़ी अब टूट गयी है। दिलीप कुमार के साथ सायरा बानो एक परछाई ली तरह थी, मगर शरीर इस दुनिया से चला गया है और बस परछाई रह गयी है। दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरा बानो काफी भावुक हो गयी है, और उनकी भावुकता की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सर्क्युलेट हो रही हैं। इन तस्वीरों से सायरा के गम को साफ देखा जा सकता है। सायरा बानो के दुख की ये तस्वीरें दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार के पहले की हैं।
ये तस्वीरें अपने आप में एक कहानी बयां करती है। सायरा बानो की यह तस्वीरें अपने आप में कितने ही दर्द को समेटे हुए हैं। सायरा बानो जिस तरह से अपने पति दिलीप कुमार से लिपट कर रो रही हैं, वो देख काफी लोगों की आंखे छलक पड़ी हैं। दिलीप कुमार और सायरा के अटूट प्यार की कहानी पूरी दुनिया जानती है। तमाम बीमारियों के बावजूद भी दिलीप कुमार की सबसे असर दार दवाई हुआ करती थीं सायरा।
दिलीप कुमार के ज़िगरी दोस्त रहे धर्मेंद्र भी उनके जाने पर बेहद दुखी नजर आए। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे धर्मेंद्र अपने दोस्त के पार्थिव शरीर के पास बैठे नज़र आये। इस फोटों में उनके साथ सायरा बानो भी दिलीप कुमार के शरीर के पास बैठे हुए हैं। दिलीप-सायरा संग धर्मेंद्र के बहुत अच्छे रिश्ते थे। यही वो समय था जब सायरा ने धर्मेंद्र को कहा था कि देखो धरम, साहब ने पलक झपकी है।
अभिनेता धर्मेंद्र और दिलीप कुमार आपस में एक खास रिश्ता साझा करते थे। अंतिम दर्शन करते हुए धर्मेंद्र की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी सर्क्युलेट हो रही है। एक्टर की आंखों में आंसू और चेहरे पर उदासी साफ झलकती हुई दिखाई दे रही है। धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपने बड़े भाई जैसा मानते थे। दोनों ने साथ में एक बंगाली फ़िल्म में काम भी किया था। दिलीप साहब जैसे कलाकार का जाना ना सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है।