इन 4 Controversy ने कर दिया था Shilpa shetty का जीना हराम, अश्लीलता से ले कर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन तक के आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) बीते दिनों उनके पति राज कुंद्रा का नाम अडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में सामने आने के बाद काफी चर्चा में रही। जिसके बाद उन्हें जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं, उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी शिल्पा की जिंदगी में कई कंट्रोवर्सी हो चुकी है। जिसके चलते एक्ट्रेस हमेशा चर्चा में रही। आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।
इस फेहरिस्त में सबसे पहले बात उनकी शादीशुदा जिंदगी की, जब एक्ट्रेस अपने पति राज की पहली पत्नी के लगाए आरोपों के चलते चर्चा में आ गई। दरअसल, उस दौरान राज की पहली पत्नी ने कहा था कि शिल्पा ने उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी। हालांकि, बाद में राज की एक्स वाइफ कविता ने अपने आरोपों पर माफी भी मांगी थी।
शिल्पा पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप भी लग चुका है। यहां तक कि साल 2006 में एक्ट्रेस पर मदुरई की एक कोर्ट में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। बता दें कि शिल्पा पर इस तरह के आरोप इसलिए लगे, क्योंकि उन्होंने एक तमिल मैग्जीन के लिए एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था। जिसको लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। हालांकि, उस दौरान शिल्पा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने किसी तरह का कोई हॉट फोटोशूट नहीं करवाया।
फिर साल 2007 में शिल्पा एक बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंची थी। जहां उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर भी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने अचानक शिल्पा को सरेआम किस किया था। जिसको लेकर बवाल मचा था। लोगों का कहना था कि कोई विदेशी एक्टर इस तरह देश की अभिनेत्री को किस कैसे कर सकता है। वहीं, शिल्पा ने इसका कोई जवाब क्यों नहीं दिया। इस पर काफी हंगामा होने पर एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब इतनी जल्दबाजी में हुआ कि वो अचानक से कुछ भी नहीं कर सकी।
इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा था। कहा जा रहा था कि अंडरवर्ल्ड से न केवल शिल्पा बल्कि उनके पूरे परिवार के रिश्ते हैं। इस तरह की खबरें काफी बढ़ने पर शिल्पा के माता-पिता ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस तरह की खबरें केवल शिल्पा की इमेज को खराब करने के लिए बढ़ाई जा रही हैं।