कुकर्म के मामले में गिरफ्तार हुए एक्टर पर्ल के समर्थन में सेलिब्रिटी, एकता कपूर सहित इन स्टार्स ने कही यह बातें
कल यानी शनिवार में दिन एक नाबालिग के साथ ज़्यादती करने में आरोप में टीवी स्टार पर्ल वी पूरी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक्टर को कोर्ट के सामने पेश किया गया तो वसई कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी के खिलाफ लगे इन संगीन आरोपों के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री एक साथ हो गयी है। एक्टर के साथ काम कर चुके स्टार्स उनके समर्थन में आगे आये हैं। एकता कपूर, विकास कलंतरी, राखी सावंत, सुयश राय जैसे दिग्गज कलाकारों ने पर्ल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एकता कपूर ने तो पीड़िता की माँ के साथ हुई बातचीत का खुलासा तक कर डाला।
#UPDATE : Vasai court sends television actor Pearl Puri to judicial custody.#Maharashtra
— ANI (@ANI) June 5, 2021
एकता कपूर ने अपनी एक फोटों पर्ल के साथ डालते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी साझा करते हुए उस पर लिखा है – ‘क्या मैं एक चाइल्ड मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी…या किसी भी अन्य तरह के मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी? लेकिन मैंने पिछली रात से अभी तक इंसानों को गिरते हुए देखा है। इंसानियत इतनी नीचे कैसे गिर सकती है? कैसे जो लोग आपस में एक दूसरे से परेशान हैं, किसी तीसरे को अपने मामले में घसीट सकते हैं? कैसे एक इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है? बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद उसने साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है। यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है। वो यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती। अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है।’
View this post on Instagram
इसी मामले पर अपनी बात रखते हुए एकता कपूर आगे कहती हैं कि, ‘#MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल करके अपने एजेंडा को पूरा करना, एक बच्ची को टॉर्चर करना और एक निर्दोष व्यक्ति पर झूठा इल्जाम लगाना। मुझे सही और गलत बताने का कोई अधिकार नहीं है। कोर्ट सही और गलत का निर्णय लेगा। मेरा फैसला इस बात से आता है कि बच्ची की मां ने मुझसे रात को क्या बात की है। उसने मुझे बोला है कि पर्ल निर्दोष है। यह बात बेहद दुखद है कि लोग कामकाजी मांओं को बुरा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। मेरे पास पर्ल पर लगे झूठे इल्जामों के बारे में बात करते हुए सारे वॉइस नोट और मैसेज हैं। फिल्म इंडस्ट्री हर दूसरे बिजनेस जितनी सेफ और अनसेफ है। अपने एजेंडा को पूरा करने के लिए इसे बुरा बताना गिरे हुए से भी गिरी हरकत है।’
View this post on Instagram
वहीं इस बात को खत्म करते हुए एकता कपूर आगे लिखती है कि, ‘अगर कल पर्ल निर्दोष साबित हो जाता है। तो मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि अपने अंदर गहराई से झांककर देखें और समझें कि आज के समय में एक महत्वपूर्ण मूवमेंट का इस्तेमाल किस गलत ढंग से हो रहा है। न्याय की जीत हो।’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि ना सिर्फ एकता कपूर बल्कि टीवी के बाकी सेलिब्रिटी भी पर्ल को निर्दोष मान रहे हैं। विकास कलंतरी, अली गोनी, राखी सावंत, सुयश राय ने भी पर्ल की तस्वीर साझा करते हुए उनके लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है।