बॉलीवुड के यह दिग्गज अभिनेता कभी रोल पाने के लिए बन गए थे लड़की, मजेदार है इसकी पूरी कहानी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार आए, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। लोगों उनकी फिल्मों को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं कुछ फैंस तो अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म रिलीज़ होते ही फर्स्ट शो देखना पसंद करते हैं। आज हम बात करने वाले हैं फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की। ये दो ऐसे कलाकार हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता है। इन दोनों कलाकारों की बातों को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तक को मानना ही पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर इन दोनों खान को डायरेक्टर के कहने पर बहुत कुछ करना पड़ा था।
बता दें कि आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार कहे जाने वाले तीनों खान ने बहुत नाम कमाया है। जिनमें से शाहरुख के साथ-साथ सलमान खान और आमिर खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान और आमिर एक समय डायरेक्टर के कहने पर लड़की भी बन चुके हैं। अगर बता करें भाईजान सलमान खान की तो वो फिल्म ‘जान ए मन’ में लड़की के गेटअप में नज़र आए। इसके साथ ही सलमान खान ‘हम आपके हैं कौन’ में भी लड़की के किरदार में नज़र आए थे। लड़की के गेटअप में भी सलमान ने अपने फैंस को जबरदस्त एंटरटेन किया था। फैंस को उनका लुक काफी ज्यादा अमेज़िंग लगा था।
अब बात करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और दिग्गज कलाकार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की। बता दें कि वैसे तो एक्टर ने हर तरह के किरदार अदा किए हैं। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसी तरह एक्टर फिल्म ‘बाज़ी’ में एक लड़की के गेटअप में भी नज़र आए थे। उन्होंने अपने इस गेटअप में भी लोगों को उतना ही एंटरटेन किया था, जितना वो हमेशा करते हैं। एक्टर ने अपने इस किरदार के माध्यम से बता दिया कि कोई भी ऐसा किरदार नहीं है, जो वो न निभा पाएं।
वहीं अगर बात करें आपके पसंदीदा कलाकारों के वर्कफ्रंट की तो काफी समय बाद ये सलमान खान और आमिर खान एक साथ अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नज़र आएंगे। साथ ही इसमें उनके साथ कई अन्य बड़े कलाकार भी मौजूद रहेंगे। जिनमें एक्ट्रेस करीना कपूर खान, शाहरुख खान, नागा चैतन्य, शरमन जोशी, अर्जुन कपूर, पंकज त्रिपाठी और योगी बाबू जैसे कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। फैंस एक बार फिर सलमान और आमिर को एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं।
बता दें कि दोनों आखिरी बार साल 1994 में फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में देखा गया था। जहां दोनों की केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। बता दें कि इस फिल्म के बाद साल 2013 में दोनों ने एक साथ फिल्म ‘अंदाज़ नया-नया’ में वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। यह फिल्म एक हिन्दी एनिमेटेड फिल्म है।