प्रियंका-निक के इस करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबे है दोनों सितारें
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी ज़िंदगी से जुड़ी चीज़ें शेयर करते हैं। हाल ही दोनों ने अपने पोस्ट के जरिए अपने करीबी थॉम शेरे के गुज़र जाने की जानकारी दी है। साथ ही दोनों ने अपने पोस्ट के जरिए अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना जताई है। उनके इस पोस्ट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों अपने दोस्त को खोने के बाद कितने दुखी हैं।
बता दें कि अपने दोस्त के इस दुनिया से जाने की खबर निक (Nick Jonas) ने अपने पोस्ट में दी। उन्होंने शेरे के साथ ली हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, द बियॉन्ड टाइप 1 के प्रेसिडेंट और सीईओ थॉम शेर के अप्रत्याशित निधन से बेहद दुखी हूं। मैं थॉम को पिछले 7 सालों से जानता हूं, उसका साथ पाने में मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं। टाइप 1 मधुमेह वाले लोगों के लिए किए गए हमारे काम पर मुझे बहुत गर्व है। वह एक महान सहयोगी, सलाहकार और सभी के मित्र थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनस (Nick Jonas) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत जल्द चले गए, थॉम शेर… आपको याद किया जाएगा। परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बियॉन्ड टाइप 1 के साथ जुड़ी थी। जिस दौरान थॉम ने बियॉन्ड टाइप 1 के निदेशक मंडल में प्रियंका का स्वागत किया था। उन्होंने इसको लेकर भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मैं प्रियंका, निक और पूरे बियॉन्ड टाइप 1 बोर्ड टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि दुनिया भर में मधुमेह से पीड़ित लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।’
बहरहाल, अगर बात की जाए प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। जिनमें हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ (The Matrix Resurrections) और बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले ज़रा’ (Jee Le Zara), ‘शीला’ (Sheela) का नाम शामिल है। ये फिल्म फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही है।