समुद्र किनारे टीवी की यह संस्कारी बहु टॉपलेस हो कर पीती दिखी वाइन, यूजर्स बोले – शर्म करो तुम मुस्लिम …
देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब आखिरकार जिंदगी पटरी पर आने की जद्दोजहद में लग गयी है। अब आम आदमी से ले कर सेलिब्रिटी तक सब अपने काम में लग गए हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी जो वेकेशन मनाने देश से बहार भी चले गए हैं। और खुल कर अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। वहीं अगर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि सितारे छुट्टी मनाने के लिए मालदीव ही जा रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें की यह रिश्ता क्या कहलाता है की फैम अक्षरा यानी की हिना खान भी इन दिनों मालदीव में अपने वेकेशन का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही है। अब कोई सितारा कहीं छुट्टियाँ मनाने जाए और उसके बारे में पोस्ट ना करे यह तो हो ही नहीं सकता। और वैसे भी हिना खान सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहती है। ऐसे में उन्होंने इस वेकेशन के भी फोटों डाले। मगर एक्ट्रेस ऐसे फोटो भी डाल गयी जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को इनकी टांग खींचने का मौका मिल गया।
View this post on Instagram
दरअसल हिना के जिस फोटो पर इतनी भसड मच रही है, उस फोटो में एक्ट्रेस एक सफ़ेद कलर के बड़े से तोलिये को लपेट कर समुद्र के किनारे बैठी हुई है। बैकलेस इस फोटो में टीवी की इस संस्कारी बहु के हाथ में वाइन का ग्लास है तथा उनके बाल खुले हुए दिखाई दे रहे हैं। हिना के इसी पोस्ट पर लोग भद्दे भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं, एक ने तो यह तक कह डाला की मुस्लिम हो थोड़ी शर्म कर लो।
View this post on Instagram
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की “ यार थोड़ी तो शर्म कर, यहाँ तो लाइफ इंजॉय कर रहे हैं पर जब अल्लाह बुलावा भेजेगा तब पता चलेगा।” वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “एक अच्छे मुस्लिम की तरह आपका जीनत आपका लिबास है आपका जिस्म नहीं।“ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की वाहियात, बेगैरत, बेशर्म, धब्बा है तू हिना खान मुस्लिम के नाम पर।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें की हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ वेकेशन पर गयी हुई है। रॉकी के साथ हिना खान ने अपने रिश्ते को बिग बॉस के दौरान कबूला था। जब स्पेशल टास्क के दौरान रॉकी बिग बॉस के घर आये हुए थे।
View this post on Instagram